टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय हमेशा ही अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश तसवीरों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं. अब उनके लेटेस्ट फोटोशूट ने लोगों को अपना बना लिया है. वो शीशे के सामने खड़ी नजर आ रही हैं.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय एक तसवीर में ब्लैक स्ट्रीप्ड आउटफिट पहनकर सोफे पर बैठी नजर आ रही हैं. उन्होंने गले में स्टाइलिश नेकलेस पहना है.
mouni roy | instagram
एक तसवीर में वो सीढ़ी पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने तसवीर के साथ कैप्शन में Aron Micko H.B की लाइनें लिखी, जाओ! यह प्रज्वलित करने का समय है; डर कम करो; आपकी गहरी आँख चमकीली; सब ठीक है…कभी लफ़्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं , तुम्हें देखकर ना जाने क्या क्या भूल जाऊं
mouni roy | instagram
मौनी रॉय की तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, कभी लफ़्ज़ भूल जाऊं कभी बात भूल जाऊं , तुम्हें देखकर ना जाने क्या क्या भूल जाऊं. एक और यूजर ने लिखा, वाह क्या पोज है.
mouni roy | instagram
Rvcj की रिपोर्ट्स के मुताबिक] मौनी रॉय एक शानदार कथक डांसर होने के साथ-साथ एक बैलेरीना डांसर भी हैं. दिवा ने डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा' में शानदार डांस परफॉरमेंस से लोगों का दिल जीता था.
mouni roy | instagram
मौनी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (2000) में कृष्णा तुलसी की भूमिका से की थी. जल्द ही उन्होंने बॉलीवुड में भी अपनी शुरुआत की और 'गोल्ड', 'मेड इन चाइना', 'रोमियो अकबर वाल्टर' जैसी फिल्मों में नजर आईं थी.
mouni roy | instagram
वर्कफ्रंट की बात करें कि, मौनी रॉय अगली बार अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगी. फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और नागार्जुन अक्किनेनी जैसे अन्य कलाकार भी शामिल हैं.
mouni roy | instagram