टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने लेटेस्ट फोटोशूट की वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. अब उनका ग्लैमरस फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसने फैंस का दीवाना बना दिया है.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय सोफे पर बैठकर ग्लैमरस फोटोशूट कराती दिख रही हैं. वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनके ईयररिंग्स भी फैंस का ध्यान खींच रहे हैं.
mouni roy | instagram
mouni royइन तसवीरों में मौनी रॉय की अदाएं देखने लायक है. एक यूजर ने कमेंट में लिखा, जिंदगी में तेरी कभी ग़म ना आए. जब भी तू आए बहारें इठलाएं. प्यार से तेरा जीवन संवर जाए.नव वर्ष में तू मेरी संगिनी बन जाए.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 20 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं.
mouni roy | instagram
जल्द ही मौनी रॉय रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाली हैं. उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
mouni roy | instagram
गौरतलब है कि मौनी रॉय को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी एकता कपूर के शो नागिन ने मिली थी. इस शो में उन्होंने शिवन्या का किरदार निभाया था.
mouni roy | instagram
मौनी रॉय हमेशा ही अपने फैशन सेंस की वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. इंडियन हो या वेस्टर्न वो अच्छे से जानती हैं कि इसे कैसे कैरी करना है.
mouni roy | instagram