मौनी रॉय ने ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, इन वायरल तस्वीरों से नजरें नहीं हटा पायेंगे आप

Prabhat Khabar Digital Desk

टीवी की नागिन यानी मौनी रॉय सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वजह है उनका स्टाइल. वो बखूबी जानती हैं कि खुद को सबसे अलग कैसे दिखाना है. उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है जिसमें वो बेहद बोल्ड और ग्लैमरस दिख रही हैं.

mouni roy | instagram

मौनी रॉय इन तस्वीरों में ब्लैक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है. उन्होंने खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए रुद्राक्ष त्रिवेदी का आउटफिट कैरी किया है.

mouni roy | instagram

मौनी रॉय की तस्वीरों पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं. वो दिल और आग वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ब्लैक ड्रेस में आप कमाल लग रही हो. एक और यूजर ने लिखा, ब्यूटी इन ब्लैक.

mouni roy | instagram

एक और यूजर ने लिखा, काश मैं पानी होता और तू प्यास होती, न मैं खफा होता और न तू उदास होती, जब भी तुम मेरी निगाहों से दूर होते, मैं तेरा नाम लेता और तू मेरे पास होती.

mouni roy | instagram

इससे पहले मौनी रॉय ने अपनी तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वो बिना ब्लाउज के सिर्फ साड़ी में नजर आई थी. उन्होंने इसके साथ हैवी मांगटीका कैरी किया था. उनकी इन तस्वीरों पर भी फैंस दिल हार बैठे हैं.

mouni roy | instagram

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौनी रॉय को टीवी सीरियल नागिन से फेम मिला था. जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नजर आएंगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. फिल्म में नागार्जुन और अमिताभ बच्चन के कोस्टार के रूप में दिखाई देंगी.

mouni roy | instagram

गौरतलब है कि मौनी रॉय सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 24 मिलियन से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वो आए दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.

mouni roy | instagram