बतौर कप्तान टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले 5 बल्लेबाज
Author: Rishika Poddar
Fill in some text
विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से सोमवार, 12 मई को संन्यास की घोषणा कर दी.
Author: Rishika Poddar
विराट भारत की ओर से इस फॉर्मेट सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले कप्तान हैं.
Credit: Social Media
लेकिन पहले नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज का नंबर आता है.
Credit: Social Media
1.
ग्रीम स्मिथ
स्मिथ ने कप्तान के तौर पर 109 मैच खेले, जिसकी 193 पारियों में 25 शतक जड़े हैं
Credit: Social Media
2.
विराट कोहली
विराट भारत के सबसे सफल कप्तान हैं. उन्होंने 68 मैचों की 113 पारियों में 20 शतक बनाए हैं.
Credit: Social Media
3.
रिकी पोंटिंग
कप्तान के तौर पर रिकी पोंटिंग ने 77 मैच खेले हैं. उन्होंने इनकी 140 पारियों में 19 शतक बनाए हैं.
Credit: Social Media
4.
स्टीव स्मिथ
स्टीव ने 40 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की. जिसकी 69 पारियों में 17 शतक बनाए हैं.
Credit: Social Media
5.
स्टीव वॉ
83 पारियों में वॉ ने 15 शतक बनाए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 57 मैचों में कप्तानी की.
Credit: Social Media
इसे भी देखें
IPL के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम- MI ने रचा इतिहास
Learn more