IPL इतिहास में सबसे बड़ी पार्टनरशिप करने वाली जोड़ियां

Author: Rishika Poddar 

Fill in some text

DC vs GT के मैच में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की धुआंधार बल्लेबाजी ने DC को धूल चटा दी. 

Author: Rishika Poddar 

दोनों खिलाड़ियों ने न केवल GT को पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचाया बल्कि IPL में भारतीय खिलाड़ियों की सांझेदारी के रिकॉर्ड भी तोड़ दिए. 

 Credit: Social Media

आइए देखते है उन भारतीय खिलाड़ियों को जिनकी साझेदारी ने गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए है. 

Credit: Social Media

1. शुभमन गिल और साई सुदर्शन (2025) दोनों ने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से GT के लिए इस सीजन में अब तक 839 रन बनाए है. 

Credit: Social Media

2. शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (2021) DC के लिए खेलने वाले इन खिलाड़ियों ने पूरे 744 रन बनाए थे.

Credit: Social Media

3. मयंक अगर्वल और के एल राहुल (2020) PBKS में खेलते समय मयंक और राहुल ने साथ में पूरे 671 रन बना लिए थे. 

Credit: Social Media

3. मयंक अगर्वल और के एल राहुल (2021) पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए दोनों खिलाड़ियों ने 602 रन की साझेदारी की. 

Credit: Social Media

5. विराट कोहली और देवदत्त पाडिक्कल (2021) RCB के लिए खेलते हुए विराट और देवदत्त ने 601 रन की साझेदारी की थी. 

Credit: Social Media