भारतीय मार्केट में बिकने वाली सबसे सस्ती बाइक्स, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

Prabhat khabar Digital

महंगाई के इस दौर में अगर हम आपसे कहें की आज भी मार्केट में ऐसी बाइक्स अवेलेबल हैं जिनकी कीमत 50 हज़ार से भी कम है तो आपके लिए भरोसा करना काफी मुश्किल हो जाएगा. लेकिन आज हम जिन बाइक्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उन बाइक्स की कीमत 49,000 से लेकर 65,000 के बीच है.

| social media

Mahindra Centuro Rockstar

इस बाइक की डिज़ाइन की बात करें तो इसमें कंपनी ने काफी इम्रेसिवे लुक दिया हुआ है. इस बाइक में 106.7cc का एक इंजन दिया गया है जो कि 8.40bhp की पावर और 8.50Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. यह बाइक में 85 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है. इस बाइक की कीमत 49,000 रुपये के करीब है.

| social media

Hero HF Deluxe IBs I3s

इस बाइक में कंपनी ने 97.2cc का इंजन दिया है जो 7.91bhp की पावर और 8.05Nm का टॉर्क मिलता है. इस बाइक के कंपनी 88 kmpl का माइलेज क्लेम करती है. इस बाइक को अगर आप काफी देर तक ट्रैफिक में खड़ा रखते हैं तो इसका इंजन खुद ब खुद बंद हो जाता है. इस बाइक की कीमत 60,000 रुपये रखी गयी है.

| social media

TVS Sport

इस बाइक में 109.7cc का इंजन दिया गया है जो कि 8.18bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इस बाइक की क्लेम्ड फ्यूल एफिशिएंसी 75 kmpl है. इस बाइक की कीमत 58,000 से लेकर 64,000 के बीच है.

| social media

Bajaj CT 100 KS

यह बाइक दिखने में सिंपल सी है. इस बाइक में कंपनी ने 102CC का इंजन दिया है जो कि 7.9bhp की पावर और 8.34nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इस बाइक की क्लेम्ड फ्यूल एफिसिएंसी 89 kmpl है. इस बाइक की कीमत 33,000 से लेकर 52,000 के बीच है.

| social media

Bajaj Platina ES 100

इस बाइक में कंपनी ने 102cc का इंजन दिया है जो कि 7.9bhp की पॉवर और 8.3nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती है. इस बाइक की क्लेम्ड फ्यूल एफिसिएंसी 72 kmpl की है. इस बाइक की कीमत 52,000 से लेकर 64,000 के बीच है.

| social media