Places To Visit in Jharkhand: झारखंड का नाम 'झार' और 'खंड' शब्दों से मिलकर बना है. यह राज्य अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है. आइए जानते हैं यहां घूमने की जगहों के बारे में.
Hundru Waterfall | फोटो-सोशल मीडिया
रांचीझारखंड की राजधानी रांची है. यह जगह घूमने के लिए बेस्ट है. यहां का टैगोर हिल, रॉक गार्डन, हुंडरू जलप्रपात और मिडवे रिसॉर्ट है.
रांची | फोटो-सोशल मीडिया
झारखंड की ये जगहें अब टूरिस्ट हब बन चुका है. विदेश से भी लोग यहां घूमने के लिए आते हैं.
रांची | फोटो-सोशल मीडिया
नेतरहाट लातेहार ज़िले में स्थित एक हिल स्टेशन है. जो रांची से 156 किलोमीटर पश्चिम में है.
Netarhat | फोटो-सोशल मीडिया
नेतरहाट को 'छोटा नागपुर की रानी' और 'झारखंड का मसूरी' भी कहा जाता है.
Netarhat | फोटो-सोशल मीडिया
झारखंड राज्य के उत्तरी भाग में स्थित हजारीबाग एक शहर है. यह ज़िले का मुख्यालय भी है. हजारीबाग को 1855 में ब्रिटिश शासनकाल के दौरान स्थापित किया गया था.
Hazaribagh Jheel | फोटो-सोशल मीडिया
यहां घूमने के लिए हजारीबाग झील, कैनरी हिल, हजारीबाग वाइल्डलाइफ़ सैंक्चुअरी, कोनार डैम, सूर्य कुंड है.
Sitagarh Hill | फोटो-सोशल मीडिया
वैसे तो झारखंड राज्य अपनी ऐतिहासिक धरोहरों के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. यहां घूमने के लिए बेस्ट जगह धनबाद है.
धनबाद | फोटो-सोशल मीडिया
धनबाद का सबसे बड़ा मंदिर रामराज मंदिर है. यह चीताही धाम, बाघमारा में है.
चीताही धाम | फोटो-सोशल मीडिया
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/life-and-style/travel/where-is-mini-shimla-of-bihar-swt" target="" rel=""><span class="cta-text">आगे भी पढ़ें</span></a>
भटिंडा फॉल | फोटो-सोशल मीडिया