अगर मच्छर से हैं परेशान तो घर में लगाएं ये पौधे, कई तरह के कीड़े-मकौड़े भी नहीं फटकेंगे पास

Prabhat khabar Digital

गेंदा

गेंदा गेंदे का फूल ना सिर्फ आपके घर के बालकनी को खूबसूरत बनाने का काम करता है बल्कि इसकी खुशबू मच्छरों और उड़ने वाले कीड़ों को भी आपसे दूर रखती है. मच्छरों को भगाने के साथ-साथ गेंदा और अन्य हानिकारक कीटों को भी भगाता है जो फल-सब्जियों के पौधों को खराब करते हैं. इसलिए गेंदे के पौधे आप हमेशा अपने घर या गार्डन में लगा सकते हैं.

| instagram

लेमन ग्रास

लेमन ग्रास लेमन ग्रास में बहुत से औषधीय गुण होते हैं. इसलिए इसकी बाजार में भी काफी मांग है. इससे हर्बल टी बनाने के साथ-साथ, आप इसे अपने घर में मच्छरों को भगाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

| instagram

तुलसी

तुलसी तुलसी का पौधा हवा साफ रखने के साथ-साथ छोटे-छोटे कीड़े और मच्छरों को भी आपसे दूर रखता है. औषधीय गुणों से भरपूर तुलसी खांसी, जुकाम, बुखार और भी कई तरह के रोगों में काम आती है. साथ ही, मच्छरों से बचाव में भी तुलसी काफी सहायक है.

| instagram

रोजमेरी

रोजमेरी रोजमेरी के पौधे को नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट्स माना जाता है. इसके नीले फूल दिखने में बहुत खूबसूरत दिखते हैं. मच्छरों से बचने के लिए रोजमेरी मॉस्किटो रिप्लीयन्ट की 4 बूंदों को 1 चौथाई जैतून के तेल के साथ मिलकर त्वचा पर लगाएं.

| instagram

लहसुन का पौधा

लहसुन का पौधा कहा जाता है कि लहसुन खाने से खून में एक अलग तरह की महक आने लगती है, जिसे मच्छर बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं. अगर आप खुद लहसुन का सेवन नहीं करना चाहते तो अपने घर में लहसुन का एक पौधा लगा लें.

| instagram

पुदीना

पुदीना पुदीना उगाना बहुत ही आसान है और यह मच्छरों को दूर रखने में भी कारगर है. साथ ही, यह ऐसा पौधा है जो बहुत जल्दी ग्रो करता है और आप एक बार लगाने के बाद इससे कई उपज ले सकते हैं.

| instagram

नीम का पौधा

नीम का पौधा मच्छर, मक्खी और छोटे-छोटे कीड़ों को दूर करने के लिए नीम का पौधा लगाना काफी फायदेमंद होता है. अगर आपके घर में बगीचा है तो वहां नीम का पेड़ जरूर लगाएं. इससे घर के अंदर मच्छर नहीं आएंगे.

| instagram