Mosquito Plant: मच्छर से हैं परेशान, तो घरों में लगाएं ये पौधे; आस-पास भी नहीं फटकेंगे

Nutan kumari

मच्छर के काटने से डेंगू, मलेरिया जैसे बीमारियां हो सकती है. विशेषकर सर्दियों में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है. ऐसे में मच्छरों से बचाव के लिए अपने घर के चारों कोनों में कुछ पौधों को लगा सकते हैं, जिससे आपके घर में मच्छर नहीं आएंगे.

Mosquito | pinterest

लेमन ग्रास का इस्तेमाल उसकी सुगंध के लिए किया जाता है. इसके साथ ही इस पौधे का यूज मच्छर भगाने वाली कई दवाओं में किया जाता है.

Lemon Grass | pinterest

गेंदा के फूल और पौधे मच्छरों को बाग से दूर रखने में मदद करते हैं. इनकी खुशबू मच्छरों को खींचकर उन्हें दूर करती है.

Marigold flower | pinterest

लहसून की सुगंध मच्छरों को पसंद नहीं आती है, इसलिए घरों के आसपास लहसून के पौधे लगाएंगे तो मच्छर नहीं आयेंगे.

Garlic Plant | pinterest

तुलसी का पौधा एक प्राकृतिक मच्छर भगाने का तरीका है. इसकी खुशबू मच्छरों को दूर रखती है और उन्हें घर में प्रवेश नहीं करने देती है.

Tulsi Plant | pinterest

नीम के पौधे भी मच्छरों को दूर रखने में मदद करते हैं. नीम के पत्ते जल में भिगोकर उन्हें घर के चारों कोनों में रखने से मच्छर दूर रहते हैं.

Neem Plant | pinterest

यह पौधा घर के चारों कोनों में लगाया जा सकता है, और इसकी खुशबू से आपका घर मच्छरों से मुक्त रहेगा.

Rosemary | pinterest

कैटनिप को टूलस भी कहते हैं. इसका इस्तेमाल कई आयुर्वेदिक औषधि में किया जाता है. यह खुशबूदार पौधे के रूप में जाना जाता है. मच्छरों को अपने पास से दूर खींचता है.

catnip | pinterest

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/plants-that-keep-snakes-away-from-your-house-saap-bhagane-ka-upay-unk" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>

Citronela Grass | pinterest