मेष मासिक राशिफलइस माह साहस-पराक्रम से कठिनाइयों पर विजय प्राप्त कर सकते हैं.रोजी-रोजगार की स्थिति खराब होगी.आर्थिक परेशानी का सामना होगा.कर्मक्षेत्र में कई प्रकार का अनुभव मिलेगा.किसी प्रिय वस्तु या प्रिय व्यक्ति का विछोह हो सकता है.सरकारी नौकरी करने वालों का कुछ उलझनों का सामना करना पड़ेगा.
मेष मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
वृष मासिक राशिफलइस माह आपके लिए शुभ फलप्रद रहेगा.प्रस्तावित योजनाओं में सफलता मिलेगी.शुभकार्यों के अधिकांश प्रयत्न कामयाब होंगे.सम्मान-यश तथा लोकप्रियता मिलने का क्रम जारी रहेगा.आय में वृद्धि होगी.आर्थिक स्थिति अच्छा रहेगा.संतान पक्ष से शुभ समाचार की प्राप्ति होगी.धार्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.
वृष मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
मिथुन मासिक राशिफलइस माह समाज में मान-सम्मान ठीक रहेगा.रोजगार-व्यापार में सफलता मिलेगी.धन का सुख रहेगा.नैतिक स्तर पर जो भी काम करेंगे,उसमें उपलब्धि होगी.व्यापारियों के लिए अच्छे समय की शुरूआत हो चुकी है.पारिवारिक वाद-विवाद होने की संभावना.विद्यार्थियों के लिए समय अनुकूल है.
मिथुन मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
कर्क मासिक राशिफल इस माह आर्थिक और व्यापारिक स्थितियां सामान्य रहेंगी.आजीविका की दिशा में चले आ रहे आपके कुछ प्रयास पूर्ण होंगे.सट्टा,शेयर आदि से लाभ मिलेगा.नौकरी वालों के पद-अधिकार तथा यशकी वृद्धि होगी.पारिवारिक समस्याओं का समाधान मिलेगा.धार्मिक व आध्यात्मिक कार्य में रूचि बढ़ेगी.
कर्क मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
सिंह मासिक राशिफलइस माह करियर के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चली आ रही चिन्ताकारक स्थितियों में सुधार होगा.अभी तक आपके बिजनेस में जो मंदी आई हुई थी,वह एक बार फिर तेजी पकड़ लेगी.आर्थिक स्थिति मजबूत होगा.उच्चशिक्षा ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों को सफलता मिलेगी.शोध एवं यात्रा संबंधी प्रवृत्तियां गति पकड़ेगी.
सिंह मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
कन्या मासिक राशिफलइस माह बौद्धिक विकास होगा.लेखन-अध्ययन,भाषण-प्रवचन में रूचि बढ़ेगी.जमीन जायदाद से सम्बन्धित काम बनेगे.गृह-भूमि,पुत्र-पुत्री और भाई-बहन का सुख उत्तम रहेगा.बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे.नया परिचय क्षेत्र मिलेगा.आमदनी में वृद्धि होगी.भाग्य साथ देगा.
कन्या मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
वृश्चिक मासिक राशिफल इस माह कई क्षेत्रों में आपकी योग्यता चर्चित रहेगी.श्रेष्ठ धनागम एवं व्यावसायिक विस्तार से मन प्रसन्न रहेगा.अध्ययन,लेखन एवं धार्मिक आयोजनों में रूचि प्रशंसनीय होगी.इच्छित कार्यों का सम्पादन कर सकते हैं.उच्चवर्गीय लोगों से सम्पर्क बढ़ेगा.पारिवारिक दायित्व की पूर्ति होगी.
वृश्चिक मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
धनु मासिक राशिफल इस माह रोजी-रोटी की दिशा में चले आ रहे आपके अधिकांश प्रयास सफल होंगे.अच्छी संगति का लाभ मिलेगा.न्यायालयीय समस्या हो तो उसका समाधान होगा.प्रशासनिक या शैक्षणिक क्षेत्र में कार्यरत महिलाएँ मानसिक रूप से परेशान रहेगी.बुद्धि कौशल से हर जगह प्रशंसा प्राप्त करेंगे.
धनु मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
मकर मासिक राशिफलइस माह पत्नी व संतान सुख की अनुकूलता रहेगी.प्रस्तावित योजनाओं में आवश्यकतानुसार सफलता मिलेगी.सम्मान यश तथा लोकप्रियता मिलने क्रम जारी रहेगा.भूमि-भवन-वाहनादि चल-अचल सम्पत्ति के कामों में सफलता मिलेगी.भाग्य का साथ मिलेगा.परिवार शुभ मांगलिक कार्य सम्पन्न होगा.
मकर मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
कुंभ मासिक राशिफलइस माह मानसिक परेशानियों के विविध प्रसंग बनेंगे.किसी अप्रत्याशित घटना से आप दुखी हो सकते हैं.सोचने-समझने और निर्णय करने की शक्ति कुछ कमजोर होगी.पारिवारिक कामों में धनव्यय बढ़ेगा.मन में उत्तेजना,स्वार्थ एवं लापरवाही पैदा होगी.स्वास्थ्य पर ध्यान रखें.
कुंभ मासिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics
मीन मासिक राशिफलइस माह विद्यार्जन,धनार्जन और मान-सम्मान के लिए परिश्रम व प्रयत्न अधिक करना पड़ेगा.आपकी आर्थिक स्थिति सन्तुलित रहेगी.बकाये धन की वसूली होने की योग है.सामाजिक-राजनीतिक सम्पर्क प्रभाव का लाभ मिलेगा.व्यापारिक यात्राएँ सफल होंगी.पारिवारिक सुख मध्यम रहेगा.
मीन साप्ताहिक राशिफल फरवरी 2024 | Prabhat Khabar Graphics