भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है. जिसे देखकर फैंस आहे भरते हैं.
Monalisa pink dress | Instagram
मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह कतई जहर लग रही हैं.
Monalisa deep neck | Instagram
मोनालिसा तसवीरों में पिंक कलर के शॉर्ट ड्रेस में दिखाई दे रही है. उन्होंने इसके साथ पिंक कलर के इयररिंग्स को पेयर किया है.
Monalisa one piece dress | Instagram
मोनालिसा ने गोल्डन हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है. एक्ट्रेस किसी गार्डन में एक से बढ़कर एक किलर पोज दे रही हैं.
Monalisa glamorous photo | Instagram
मोनालिसा की फोटोज पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''टू-हॉट-टू हैंडल''. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''तुम्हें पता है क्या, तुम कितनी हॉट और खूबसूरत हो''.
Monalisa hot photos | Instagram
मोनालिसा हाल ही में अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ स्मार्ट जोड़ी में नजर आई थी. हालांकि दोनों कपल इस शो को जीत नहीं पाएं.
Monalisa latest photos | Instagram
इसके अलावा मोनालिसा कई भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुकी है. एक्ट्रेस बिग बॉस में भी नजर आईं थी.
Monalisa Bhojpuri actress | Instagram