मोनालिसा ने डीप नेक ड्रेस में कराया बोल्ड फोटोशूट, शीशे के सामने खड़े होकर दिए दिलकश पोज

Prabhat khabar Digital

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिन रहती है. एक्ट्रेस अक्सर अपनी बोल्ड फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है. यह फोटोज मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.

monalisa bold photo | instagram

हाल ही में मोनालिसा ने एक बार फिर से अपनी कुछ बोल्ड फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इन फोटोज में एक्ट्रेस काफी हसीन लग रही हैं.

monalisa hot photo | instagram

मोनालिसा ने इस दौरान मरून कलर का डीप नेक गाउन पहना हुआ है. जिसके साथ उन्होंने हेवी इयरिंग और बाले आधे खुले रखे है.

Monalisa maldives photo | instagram

फोटोज में मोनालिसा शीशे के सामने खड़े होकर एक से बढ़कर एक पोज दे रही हैं. वहीं उनकी फोटोज को देख फैंस आहे भर रहे है.

Monalisa latest photo | instagram

एक फैन ने उनकी तसवीर पर कमेंट कर लिखा, आप काफी कमाल की लग रही है. वहीं दूसरे फैन ने लिखा उफफफ आपकी अदा कातिलाना है.

Monalisa at car bonnet | instagram

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा बिकिनी फोटोज शेयर करने से भी पीछे नहीं हटती. उनकी बिकिनी तसवीरें आते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाती है.

Monalisa in white top | instagram

मोनालिसा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कई फिल्में की है. जिसके बाद उन्होंने नजर जैसे सीरियल में काम किया. एक्ट्रेस बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. इस शो में उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड विक्रांत संग शादी रचाई थी.

Monalisa glamorous photo | instagram