<a href="https://www.prabhatkhabar.com/sports/cricket-world-cup">वर्ल्ड कप 2023 </a>में मोहम्मद शमी ने अपनी घातक गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. महज चार मैच खेलकर शमी 16 विकेट चटका चुके हैं. जिसमें दो बार पांच और एक बार चार विकेट लिए हैं.
मोहम्मद शमी | Haseen Jahan instagram
शमी की घातक गेंदबाजी को ऐसे समझा जा सकता है कि उन्होंने अपनी गेंदबाजी में केवल 112 रन ही लुटाए हैं. शमी चार मैच के बाद प्लेइंग इेलवन में शामिल हुए और कहर ढाना शुरू कर दिया.
मोहम्मद शमी | Haseen Jahan instagram
शमी इस समय अपनी गेंदबाजी के कारण सुखियों में छाये हुए हैं. लेकिन खेल के इतर भी शमी की चर्चा सोशल मीडिया में जमकर हो रही है.
मोहम्मद शमी | Haseen Jahan instagram
दरअसल शमी की पत्नी हसीन जहां ने वर्ल्ड कप के बीच एक बार फिर से शमी पर गंभीर आरोप लगाया है.
Haseen Jahan | Haseen Jahan instagram
घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हसीन जहां ने शमी को लेकर एक बार फिर बड़ी बात कह दी है. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार हसीन जहां ने अपने पति शमी को लेकर कहा कि उनका कई महिलाओं के साथ अफेयर थे.
Haseen Jahan | Haseen Jahan instagram
हसीन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, पैसे कमाने के बाद शमी भी विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की तरह बड़ी हिरोइन के साथ शादी करना चाहते हैं.
Haseen Jahan | Haseen Jahan instagram
हसीन ने आगे कहा कि उनके पति शमी हार्दिक पांड्या की तरह ग्लैमर वाली जिंदगी जीना चाहते हैं.
Haseen Jahan | Haseen Jahan instagram
हसीन जहां ने एक बार फिर शमी पर आरोप लगाया कि तेज गेंदबाज ने उन्हें धोखे से प्यार में फंसाया.
Haseen Jahan | Haseen Jahan instagram
मालूम हो हसीन जहां और मोहम्मद शमी के बीच तलाक का केस चल रहा है. शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा और मारपीट का गंभीर आरोप लगाया था.
मोहम्मद शमी | Haseen Jahan instagram
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/virat-kohli-talks-to-these-3-people-most-on-phone-apart-from-anushka-and-mother-this-one-aml" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>
Haseen Jahan | Haseen Jahan instagram