The Kapil Sharma Show : टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद कैफ और विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग शनिवार 25 सितंबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के द कपिल शर्मा शो में नजर आने वाले हैं. दोनों क्रिकेटर हास्य कलाकार कपील शर्मा के साथ जमकर मस्ती करते नजर आयेंगे.
वीरेंद्र सहवाग और मोहम्मद कैफ शो में अपने करियर के दिलचस्प किस्सों को लोगों के साथ शेयर करने नजर आयेंगे. शो का प्रोमो वीडियो सोशल वीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कपिल शर्मा मोहम्मद कैफ की टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. कपिल ने कैफ की एक पुरानी तस्वीर निकाल कर उन्हें ट्रोल किया.instagram
कपिल ने शो में तसवीर पर फैन्स के कमेंट्स को भी दिखाया. जिसमें यूजर्स कैफ पर मजेदार कमेंट्स किये हैं. दरअसल तसवीर में कैफ के साथ बॉलीवुड अभिनेत्री और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन नजर आ रही हैं.
इस तसवीर को कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया. जिसमें कैप्शन में कैफ ने लिखा था कि एक अद्भुत शख्सियत ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ सुखद बातचीत.
कपिल शर्मा ने शो में दिखाया लोगों ने कैफ की तसवीर में कैसे-कैसे कमेंट्स किये हैं. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा, ऐश्वर्या जी ध्यान रखना... ये फील्डिंग में अच्छे हैं...
टीम इंडिया विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शो में कपिल शर्मा की बोलती बंद कर दी. प्रोमो वीडियो में कपिल शर्मा सहवाग से सवाल पूछते हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने घर पर कुछ काम तो किया ही होगा.
जवाब में सहवाग ने कहा, यार, मैं नजफगढ़ का नवाब हूं. मैं काम करूंगा. सहवाग के इस जवाब पर शो में मौजूद सभी लोग हंस पड़ते हैं.