जन्माष्टमी से अगले 5 दिन तक आप खरीद सकते हैं सस्ता सोना, जानिए किस भाव बिक रहा गोल्ड

Prabhat Khabar Digital Desk

सरकार की ओर से शुरू की गई सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम 2021-22 की 5वीं किस्त के तहत सोना खरीदने या बुक कराने की आखिरी तारीख 03 सितंबर 2021 है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम देश का केंद्रीय बैंक आरबीआई जारी करता है.

| सभी फोटो : ट्विटर.

आरबीआई की ओर से इस बार गोल्ड बॉन्ड के इश्यू प्राइस 4,732 रुपए प्रति ग्राम तय किया गया है. ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट अलग से मिलेगी. इससे पहले, सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 के बीच छह किस्तों में सरकारी गोल्ड बॉन्ड जारी करने की घोषणा की थी.

| सभी फोटो : ट्विटर.

सरकार के अनुसार, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्मॉल फाइनेंस बैंक और पेमेंट बैंक को छोड़कर सभी बैंक, स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, निर्धारित डाकघरों, मान्यता प्राप्त स्टॉक एक्सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज लिमिटेडसे खरीदे जा सकते हैं.

| सभी फोटो : ट्विटर.

बता दें कि सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के निवेशकों को हर साल 2.5 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलता है. इसके साथ ही, कैपिटल गेन टैक्स से छूट, यानी निवेश निकालने पर कोई कैपिटल गेन टैक्स नहीं देना पड़ता है. लोन के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है.

| सभी फोटो : ट्विटर.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सुरक्षित, फिजिकल गोल्ड की तरह स्टोरेज करने में कोई परेशानी नहीं होती. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को स्टॉक एक्सचेंज में आसानी से ट्रेड कर सकते हैं. फिजिकल सोना से उलट कोई जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं लगता.

| सभी फोटो : ट्विटर.

गोल्ड बॉन्ड के लिए जो लोग इनके लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल पेमेंट के जरिए भुगतान करेंगे, उन्हें प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट मिलेगी. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम में एक वित्तीय वर्ष में एक व्यक्ति अधिकतम 500 ग्राम सोने के बॉन्ड खरीद सकता है. वहीं न्यूनतम निवेश एक ग्राम का होना जरूरी है.

| सभी फोटो : ट्विटर.