बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के बाद हरनाज संधू ने 21 वर्षों बाद मिस यूनिवर्स का खिताब अपने नाम किया है. उनके लिए यह गर्व का क्षण था.
Harnaaz Sandhu miss universe 2021 | instagram
<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/harnaaz-sandhu">हरनाज संधू</a> रियल लाइफ में काफी ज्यादा ग्लैमरस है. वहीं मिस यूनिवर्स का क्राउन जीतने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग हो गई है.
Harnaaz Sandhu | instagram
अब सोशल मीडिया पर हरनाज संधू की कुछ अनदेखी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इन फोटोज में हरनाज को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है.
Harnaaz Sandhu childhood photo | instagram
हरनाज की ये फोटोज स्कूल टाइम की है. जिसमें वह काफी अलग लग रही है. इस फोटो में हरनाज स्कूल ड्रेस पहन रखा है.
Harnaaz Sandhu | instagram
हरनाज की आउटफिट की बात करे तो वह रेड स्वेटर, कोट और चोटी बनाये नजर आ रही है. फोटो में उनके चेहरे की मासूमियत देखने लायक है.
Harnaaz Sandhu | instagram
फैंस हरनाज संधू की फोटोज पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आपकी क्यूटनेस काफी क्यूट है'. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वक्त बदलता है सबका...आप आज कितनी खूबसूरत लगती है.'
Harnaaz Sandhu | instagram
एक इंटरव्यू के दौरान हरनाज ने कहा था कि वह बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली और शाहरुख खान के साथ काम करना पसंद करेंगी.
Harnaaz Sandhu | instagram