मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब पंजाब की हरनाज संधू ने जीता. 2000 में लारा दत्ता के खिताब जीतने के 21 साल बाद हरनाज संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं.
Harnaaz Sandhu | instagram
पंजाब की हरनाज संधू खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात देती हैं. हरनाज काफी ग्लमैरस और हॉट हैं.
Harnaaz Sandhu | instagram
हरनाज संधू के इंस्टाग्राम पर उनकी हर ड्रेस में फोटो हैं. कभी मोनोकिनी तो कभी ऑफ शोल्डर ड्रेस में वो काफी खूबसूरत औऱ हसीन लग रही है. उनकी ये पूल फोटो बेहद दिलकश है.
Harnaaz Sandhu | instagram
हरनाज संधू को फिलहाल इंस्टाग्राम पर 448k लोग फॉलो करते हैं और ये नंबर तेजी से बढ़ रहा है. हरनाज ने अब तक 379 पोस्ट किए है और वो 535 लोगों को फॉलो करती है.
Harnaaz Sandhu | instagram
हरनाज का जन्म चंडीगढ़ के एक सिख परिवार में हुआ हैं. उन्होंने बचपन से ही अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखा है
Harnaaz Sandhu | instagram
हरनाज संधू पेशे से एक मॉडल हैं और वो अगले साल उनकी दो पंजाबी फिल्में रिलीज होने वाली है, जिसका नाम है यारा दियां पू बारां और बाई जी कुट्टांगे.
Harnaaz Sandhu | instagram
हरनाज मिस चंड़ीगढ़ का खिताब 2017 में जीत चुकी है. इसके अलावा उन्हें मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब भी मिल चुका है.
Harnaaz Sandhu | instagram