साल 2019 में भारतीय मूल की 24 वर्षीय भाषा मुखर्जी मिस इंग्लैंड का खिताब जीता था.
| फोटो - इंस्टाग्राम
2019 में मिस इंग्लैंड का ताज पहनने वाली भारतीय डॉक्टर भाषा मुखर्जी कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की मदद के लिए ताज उतारकर अपने काम पर वापस लौट गई थीं.
| फोटो - इंस्टाग्राम
24 वर्षीय डॉ भाषा मुखर्जी यूरो कप-2020 में छायी हुईं है. इंग्लैंड को चीयर करते उनकी तसवीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. क्रोएशिया पर जीत के बाद इंग्लैंड टीम की तारीफ की थी.
| फोटो - इंस्टाग्राम
कोलकाता मूल की भाषा मुखर्जी एक मेडिकल स्टूडेंट रही हैं और खिताब जीतने के बाद उन्होंने इससे ब्रेक लेने का फैसला लिया था.
| फोटो - इंस्टाग्राम
भाषा ने मेडिकल लाइन से ब्रैक लेकर चैरिटी और लोगों की सेवा करना शुरू कर दिया था, लेकिन इस कठिन परिस्थिति में भाषा ने फिर यूके जाने का फैसला किया है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
भाषा अच्छी सोशल वर्कर के साथ एक मॉडल भी हैं और लोग उनकी तस्वीरों को भी काफी पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर भी भाषा ने काफी लोकप्रियता हासिल की है.
| फोटो - इंस्टाग्राम
नॉटिंघम यूनिवर्सिटी से मेडिकल साइंस के साथ उन्होंने मेडिसिन और सर्जरी में भी स्नातक किया है. वह पांच भाषाएं, हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला, जर्मन और फ्रेंच बोल सकती हैं.
| फोटो - इंस्टाग्राम