Shweta Tripathi मिर्जापुर में गज गामिनी गुप्ता यानी गोलू की भूमिका में नजर आ चुकीं श्वेता त्रिपाठी रियल लाइफ में काफी ग्लैमरस हैं.
Kirti Choudhary कीर्ति चौधरी को मर्दानी 2 (2019), 22 दिन (2018) जैसी फिल्मों के अलावा एकता कपूर की गंदी बात (2018) के लिए जाना जाता है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की तसवीरें काफी पसंद की जाती हैं
Flora Saini एक्ट्रेस फ्लोरा सैनी ने अपने रोल से स्त्री में लोगों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. बाद में गंदी बात में अपने ग्लैमर का तड़का लगा चुकीं एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं
Sonal Panvar गंदी बात वेब सीरीज में नजर आ चुकीं सोनल पंवार की तसवीरों पर फैंस अपना प्यार लुटाते हैं. सोनल जितनी हसीन स्क्रीन में नजर आती हैं उतनी ही ग्लैमरस सोशल मीडिया पर दिखती हैं
Anupriya Goenka अनुप्रिया गोयनका को संजय लीला भंसाली द्वारा निर्देशित पद्मावती में देखा गया था, इसके अलावा वो वॉर में भी नजर आईं थीं. सेक्रेड गेम्स में मेघा की भूमिका में फैंस को लुभा चुकीं अनुप्रिया वेब वर्ल्ड में काफी प्रसिद्ध हो चुकीं हैं
Anveshi Jain गंदी बात में फैंस को लुभा चुकीं अनवेशी जैन सोशल मीडिया पर भी कहर मचाती रहती हैं.
Priya Banerjee हैलो मिनी में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखा चुकीं प्रिया बैनर्जी के दीवानों की संख्या ढेर सारी है. सोशल मीडिया पर प्रिया की तसवीरें काफी वायरल होती हैं