फिल्मों में कम उम्र की लड़की नजर आने वाली श्वेता असल जिंदगी में शादीशुदा हैं
मिर्जापुर में गोलू का किरदार निभाने वाली श्वेता त्रिपाठी ने भी अपनी पहचान बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है और अभी उन्हें इससे भी आगे जाना है
श्वेता ने साल 2011 में फिल्म 'तृष्णा' से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा. हालांकि उन्हें असली पहचान मिली फिल्म 'मसान' से
फिल्मों और वेब सीरीज में सिंपल सी दिखने वाली श्वेता त्रिपाठी असल जिंदगी में काफी ग्लैमरस हैं
श्वेता 'हरामखोर' और 'गोन केश' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं
इसके अलावा वो द ट्रिप, मिर्जापुर, द ट्रिप सीजन 2 और लाखों में एक जैसी वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं
श्वेता ने साल 2018 में अपने रैपर बॉयफ्रेंड चैतन्य शर्मा उर्फ स्लोचीता से शादी कर ली थी. चैतन्य श्वेता से पांच साल छोटे हैं