बॉलीवुड अभिनेत्री मिनिषा लांबा ने इस साल जुलाई में उस समय सुर्खियां बटोरीं जब उन्होंने खुलासा किया किया कि वो आकाश मलिक नामक शख्स को डेट कर रही हैं.
Minissha Lamba with boyfriend | instagram
दोनों पहली बार 2019 में एक पोकर चैंपियनशिप इवेंट में मिले थे. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि, "हां, मुझे प्यार मिल गया है और मैं बहुत खुश हूं. मैं हर दिन उसका साथ पाकर खुद को खुशनसीब मान रही हूं."
Minissha Lamba with boyfriend | instagram
मिनिषा लांबा को लेकर खबरें हैं कि अब वह आकाश लिव-इन रिलेशनशिप में आ गए हैं. हाल ही में वो गोवा में एक रोमांटिक छुट्टी के लिए रवाना हुए थे.
Minissha Lamba with boyfriend | instagram
मिनिषा लांबा ने कहा, "यह रोमांचक, प्यारा और सुंदर है." टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में लांबा के एक दोस्त ने कहा, "मिनिषा और आकाश मुंबई में मिनिषा के घर पर रहते हैं, या वे दिल्ली में आकाश के घर पर रहते हैं
Minissha Lamba with boyfriend | instagram
उन्होंने कहा, दोनों बहुत खुश हैं एक दूसरे के साथ. उन्होंने लगभग 17-18 महीने पहले एकदूसरे को पहली बार एक गेम के दौरान देखा था.
Minissha Lamba with boyfriend | instagram
मिनिषा लांबा ने पिछले साल ही रेस्टोरेंट के मालिक रयान थाम से अलग होने की अनाउंसमेंट की थी. मिनिषा और रयान ने साल 2015 में एक प्राइवेट सेरेमेनी में शादी की थी.
Minissha Lamba | instagram
उन्होंने तलाक को लेकर कहा था, "तलाक आसान नहीं है, लेकिन जब रिश्ता कड़वा हो जाता है, तो इससे बाहर निकल जाना ही सही विकल्प है.
Minissha Lamba | instagram