बंद-ए-आमीर नेशनल पार्क एक रिमोट एरिया में होने की वजह से बंद-ए-आमीर नेशनल पार्क तक पहुंचना आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अफगानिस्तान के शहर बामियान से होकर यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है.
बाबर का बगीचा बाबर का बगीचा, जिसे स्थानीय रूप से बाग-ए-बाबर कहा जाता है, अफगानिस्तान के काबुल में एक ऐतिहासिक पार्क है, और पहले मुगल सम्राट बाबर का अंतिम विश्राम स्थल भी है.
दारुल अमन पैलेस अफगानिस्तान में एक अन्य प्रमुख आकर्षण दारुल अमन पैलेस है। दारुल अमन पैलेस का अर्थ है "शांति का निवास". दारुल अमन पैलेस एक यूरोपीय शैली का महल है, जो अब बर्बाद हो चुका है, जो अफगानिस्तान के काबुल के केंद्र से लगभग सोलह किलोमीटर दूर स्थित है.
जाम की मीनार जाम की मीनार यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल है, जो घोर प्रांत में स्थित है। सा माना जाता है कि प्राचीन काल में मुअज्जिन ने इसी मीनार नमाज अदा की थी.
नोशाक माउंटेन नोशाक पर्वत अफगानिस्तान के बदख्शां प्रांत के वाखन कॉरिडोर में स्थित एक खूबसूरत डेस्टिनेशन है. ये अफगानिस्तान की सबसे ऊंची चोटी है. यह हिंदु कुश पर्वत श्रृंखला की दूसरी सबसे ऊंची चोटी है. इसकी ऊंचाई करीब 24,000 फीट है.
ब्लू मॉस्क्यू अफगानिस्तान की ब्लू मॉस्क्यू यानी मस्जिद न सिर्फ एक धार्मिक स्थल है, बल्कि ये पर्यटकों के बीच भी बड़ी फेमस है. नीले संगमरमर से बनी ये मस्जिद सफेद कबूतरों से भरी रहती है.
आज अफगानिस्तान के लोगों की जान खतरे में है, पर यहां पर ऐसी भी जगह है जिसकी खूबसूरत और ऐतिहासिक महत्व काफी ज्यादा है.