माइकल जैक्सन ने दुनिया को रोबोट और मूनवॉक जैसे खास डांसिंग का हुनर ही नहीं, बल्कि हिप-हॉप, पोस्ट-डिस्को, कंटेम्पररी आरएंडबी, पॉप और रॉक भी सिखाया
इन दिनों पॉप स्टार माइकल जैक्सन के लुकअलाइक लियो ब्लांसो की तसवीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है
आप लियो ब्लांसो की तसवीरों को देखेंगे तो उनमें और माइकल जैक्सन में अंतर बता नहीं पाएंगे
आपको बता दें लियो ब्लांसो की सोशल मीडिया पर चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है
लियो ब्लांसो पब्लिक फिगर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं
लियो ब्लांसो का लुक, स्टाइल और फिजीक बिल्कुल माइकल जैक्सन से मिलता है
माइकल जैक्सन को दुनियाभर में तब पहचान मिली, जब साल 1982 में उनकी एक अलबम आई, जिसका नाम थ्रिलर था