चीनी कंपनी शाओमी 26 अगस्त को मी स्मार्ट लिविंग 2022 इवेंट के दौरान कई नये उत्पाद लॉन्च करनेवाली है. इवेंट से पहले Xiaomi ने Mi Event के उत्पादों को टीज करना शुरू कर दिया है.
Mi Band 6 | Xiaomi
कंपनी ने ग्राहकों के लिए Mi Band 6 को लॉन्च करने की घोषणा की है. भारतीय उपभोक्ताओं के बीच Xiaomi Smart Band काफी पॉपुलर है. कंपनी अब Fitness Band को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है.
Mi Band 6 | Xiaomi
Xiaomi ने कहा है कि भारत में 26 अगस्त को Smart Band ग्राहकों के लिए लॉन्च किया जायेगा. कंपनी Fitness Band के अलावा Smarter Living 2022 Event में कई अन्य उत्पाद भी लॉन्च करेगी.
Mi Band 6 | Xiaomi
संभावना है कि इवेंट के दौरान कंपनी सिक्योरिटी कैमरा, वाई-फाई राउटर व Mi Notebook भी लॉन्च कर सकती है. मी बैंड 6 में 1.56 इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले है. सिंगल चार्ज में यह सामान्य रूप से 14 दिनों तक चल सकेगी.
Mi Band 6 | Xiaomi
Smart Band 30 स्पोर्ट्स मोड को भी सपोर्ट करता है. इसमें रनिंग, वॉकिंग, साइकलिंग आदि शामिल हैं. इसके अलावा स्लीप ट्रैकिंग, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे कई फीचर्स भी दिये गये हैं. यह डिवाइस 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस के साथ है.
Mi Band 6 | Xiaomi
इसके अलावा इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, मैसेज अलर्ट्स, म्यूजिक प्लेबैक, फाइंड माय फोन की सुविधा भी मिलेगी. भारत में मी बैंड 6 की कीमत 3,000 रुपये से कम होने की उम्मीद जतायी जा रही है.
Mi Band 6 | Xiaomi