14 दिनों की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च किया गया Mi Band 6 फिटनेस बैंड, ...जानें पूरी खासियत

Prabhat khabar Digital

स्मार्ट फिटनेस बैंड में 1.56 इंच की फुल स्क्रीन

Xiaomi ने भारत में Mi Smart Band 6 लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्ट फिटनेस बैंड में 1.56 (152x486 पिक्सल) इंच की फुल स्क्रीन AMOLED टच स्क्रीन दी गयी है.

Mi Smart Band 6 | Mi

Mi Band 6 में कई हेल्थ फीचर्स

Mi Band 6 में कई हेल्थ फीचर्स दिये गये हैं. इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, डीप ब्रीदिंग गाइडेंस जैसे कई फीचर्स हैं.

Mi Smart Band 6 | Mi

Mi Band 6 में कई इन-बिल्ट सेंसर्स

Mi Band 6 में कई इन-बिल्ट सेंसर्स हैं, जो वर्कआउट एक्टिविटी, इनडोर ट्रेनिंग, स्ट्रैचिंग, प्रोफेशनल स्पोर्ट्स क्रिकेट, स्ट्रैस मॉनिटरिंग आदि को मॉनिटर करते हैं.

Mi Smart Band 6 | Mi

Mi Band 6 में कॉल्स नोटिफिकेशन और म्यूजिक कंट्रोल की सुविधा

Mi Band 6 पर आपको कॉल्स के नोटिफिकेशन और म्यूजिक आदि कंट्रोल करने की सुविधा दी गयी है. साथ ही फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग के फीचर्स भी दिये गये हैं.

Mi Smart Band 6 | Mi

सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक चलेगी बैटरी

Xiaomi ने दावा है कि सिंगल चार्ज में 14 दिनों तक Mi Band 6 की बैटरी लाइफ प्रदान करती है. वाटर रेसिस्टेंस यह बैंड 5 ATM सर्टिफाइड है.

Mi Smart Band 6 | Mi

Mi Band 6 में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 कनेक्टिविटी

कनेक्टिविटी के लिए Mi Band 6 में ब्लूटूथ वर्जन 5.0 कनेक्टिविटी दी गयी है. यह एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ अनुकूल है. इसका वजन मात्र 12.8 ग्राम है.

Mi Smart Band 6 | Mi

Mi Band 6 की कीमत भारत में 3,499 रुपये

Mi Band 6 की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गयी है. यह बैंड चार रंगों के विकल्प लाइट ग्रीन, ब्लू, ऑरेंज, मरून में उपलब्ध करायी जा रही है. इसे कंपनी के वेबसाइट के अलावा Amazon से 30 अगस्त से खरीद सकेंगे.

Mi Smart Band 6 | Mi