मेष राशि- आपका स्वास्थ्य वर्तमान में अच्छा रहेगा लेकिन शारीरिक कमजोरी हो तो थोड़ा ध्यान रखें.
मेष | prabhat khabar graphics
वृष राशि- आर्थिक मामलों में आपको अभी सावधानीपूर्वक आगे बढ़ना है, क्योंकि अपनी आय और खर्च का हिसाब न रख पाने के कारण आप गलत भ्रम में रहेंगे.
वृष | prabhat khabar graphics
मिथुन राशि- फिजूल खर्च करने से बचें, लम्बी यात्रा का योग है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगा. नए काम शुरू करने के लिए आप अधिक उत्साही रहेंगे.
मिथुन | prabhat khabar graphics
कर्क राशि- आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन रक्त परिसंचरण संबंधी मामलों से सावधान रहें.
कर्क | prabhat khabar graphics
सिंह राशि- कार्यक्षेत्र में अपने काम पर आज ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है. आपकी लापरवाही आपको परेशानी में डाल सकती है.
सिंह राशि | prabhat khabar graphics
कन्या राशि- अपने जरूरी कामों को आज ही निपटाने की कोशिश करें. अपने परिवार और बच्चों के साथ कुछ अच्छा समय व्यतीत कर पाएंगे.
कन्या राशि | prabhat khabar graphics
तुला राशि- आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत बनेगी. आपके कार्यस्थल पर आपकी प्रतिभा देखकर विरोधी आश्चर्यचकित रहेंगे.
तुला | prabhat khabar graphics
वृश्चिक राशि- आपकी जीवनसाथी से बहस की आशंका बनी रहेगी. धैर्य रखें और प्रिय की भावनाओं को समझने की कोशिश करें.
वृश्चिक | prabhat khabar graphics
धनु राशि- ऑफिस में साथी कर्मचारियों के साथ बहस हो सकती है. अधिकारी से संबंध सामान्य बने रहेंगे.
धनु राशि | prabhat khabar graphics
मकर राशि- आपको कार्यक्षेत्र में मान-सम्मान प्राप्त होगा. व्यापार में आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. वैवाहिक जीवन में अनुकूलता बनी रहेगी.
मकर | prabhat khabar graphics
कुंभ राशि- आपको बड़ा धन लाभ भी हो सकता है. पैतृक संपत्ति के विवाद हल होने की संभावना भी दिख रही है.
कुंभ | prabhat khabar graphics
मीन राशि- सेहत के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें. परिवार में किसी नए मेहमान का आना होगा.
मीन राशि | prabhat khabar graphics