Author Shreya Ojha
25 September 2024
पैकेट के पीछे एक्स्पाइरी डेट देखे बिना पैड और टैम्पॉन का इस्तेमाल न करें और इक्स्पाइर्ड डेट वाला प्रोडक्ट न इस्तेमाल करें.
पैड को सफेद रंग ब्लीच और डिऑक्सीन रसायन द्वारा दिया जाता है जो लिवर को प्रभावित करता है.
अगर आप इक्स्पाइर्ड पैड्स का इस्तेमाल करती हैं तो इससे अंडाशय का कैंसर, योनि में जलन, रैशेज,खुजली और सूजन कि समस्या हो सकती है.
इक्स्पाइर्ड पैड्स इस्तेमाल करने से endometrium से संबंधित बीमारियाँ भी होने कि आशंका बढ़ जाती है.
पैड्स और टैम्पॉन की एक्स्पाइरी डेट लगभग 5 साल होती है लेकिन menstrual cup सालों तक चलता है
पीरियड्स के वक्त 6 घंटे से अधिक एक पैड या टैम्पॉन का प्रयोग नहीं करना चाहिए क्यूंकी इससे UTI जैसे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है.