पंचायत-3 वाले 'अलुआ मीटिंग' के मीम्स हुए वायरल, मतलब भी जान लीजिए

Author: Saurabh Poddar

29June/2024

सोशल मीडिया पर इन दिनों ओटीटी के फेमस पंचायत वेब सीरीज के मीम्स वायरल हो रहे हैं.

पंचायत के तीसरे सीजन ने लोगों से जमकर तारीफें बटोरी हैं. लोग जमकर इसकी तारीफें कर रहे हैं.

अगर आपने इस वेब सीरीज को देखा है तो इसके कई ऐसे कैरेक्टर्स ऐसे भी हैं जिन्हें आप खुद से जोड़ सकते हैं.

इस वेब सीरीज में एक पात्र है जिसका नाम 'बनराकस' है. इन्होने इस सीजन में एक अनोखे शब्द का इस्तेमाल किया है.

इस सीन में बनराकस कहता है- 'कीजिए मीटिंग-मीटिंग, खेलिए मीटिंग-मीटिंग, अलुआ मीटिंग.

आज इस स्टोरी में हम आपको इस शब्द का असली मतलब बताने वाले हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें बिहार प्रांत में स्‍वीट पोटैटो यानी शकरकंद को अलुआ कहा जाता है.