Rakhi Mehndi Design: इस रक्षाबंधन काफी ट्रेंड कर रही है इस डिजाइन की मेहंदी, आपने देखा क्या?

Shradha Chhetry

राखी का त्योहार शुरू होने में बस कुछ ही समय बांकि हैं. ऐसे में हर बहन इस राखी में लगाने के लिए सुंदर व आकर्षक मेहंदी डिजाइन ढूंढ रही होगी.

Raksha Bandhan mehndi designs | pinterest

सुंदर व आकर्षक मेहंदी डिजाइन

आपकी खोज यहां खत्म होती है. जी, हां हम आपके लिए राखी के शुभ अवसर पर राखी में लगाने के लिए बेस्ट<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/mehndi-design"> मेहंदी डिजाइन</a> लाए हैं, जो इन दिनों काफी ट्रेंड कर रहा है.

mehndi designs | pinterest

ट्रेंडिंग राखी डिजाइन

अगर आप मेहंदी सिर्फ एक हाथ में लगाना चाहती है तो ये डिजाइन आपके लिए बेस्ट साबित होगा. ये मेहंदी डिजाइन बहुत ही बारीक है, जो आपकी हथेली को एक सिंपल और आकर्षक लुक देगा.

trending mehndi designs | pinterest

ये डिजाइन है बेस्ट 

बैक हैंड पर आप ये डिजाइन की मेंहदी भी लगा सकती है. गोल आकार की ये मेहंदी, दिखने में जितनी सुंदर है, उतनी ही लगाने में भी आसान है.

mehndi designs | pinterest

बैक हैंड मेहंदी डिजाइन

आजकल भाई - बहन वाले डिजाइन की मेहंदी भी काफी ट्रेंड कर रही है. ये मेहंदी डिजाइन भाइ-बहन के प्यार को दर्शाता है. ये मेहंदी डिजाइन बेहद ही खास है.

mehndi designs for rakhi | pinterest

भाई-बहन वाला डिजाइन

अगर आपको ज्यादा भरी हुई मेहंदी डिजाइन नहीं पसंद तो आप इस डिजाइन को लगा सकती है. इस डिजाइन की मेहंदी लगाना बेहद आसान है.

raksha bandhan 2023 | pinterest

सिंपल डिजाइन वाली मेहंदी 

एक और भाई-बहन की फोटो वाली मेहंदी डिजाइन आप लगवा सकती है. इस डिजाइन बहन गिफ्ट पकड़े नजर आ रही है, जबकि भाई के हाथों में राखी बंधी हुई है.

raksha bandhan mehndi designs | pinterest

भाई- बहन की फोटो वाली मेहंदी 

गोल आकार की ये मेहंदी डिजाइन देखने में बहुत ही खूबसूरत लगती है. आप इसे भी ट्राई कर सकती है.

latest mehndi designs | pinterest

गोल आकार वाली मेहंदी डिजाइन

फ्रंट हैंड में इस डिजाइन की मेहंदी खूब जचेगी. आपको ज्यादा वर्क पसंद नहीं और उतना टाइम भी नहीं है तो ये मेहंदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा.

mehndi designs 2023 | pinterest

फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन