लोहरी पर ट्राई करें ये मेहंदी डिजाइन्स, ट्रेडिशनल के साथ सेलिब्रेशन के लिए होगा मैच

Neha Singh

इस डिजाइन को मंडला आर्ट कहते हैं. यह देखने में खूबसूरत होता है. मंडला आर्ट बनाने के बाद आप अपनी उंगलियों पर जाल डिजाइन भी बना सकती हैं.

full hand design | unsplash

मंडला आर्ट

अगर हाथों पर मेहंदी का कोई हल्का-फुल्का खूबसूरत दिखने वाला डिजाइन लगाना चाहती हैं तो ये मेहंदी डिजाइन आप लगा सकते हैं.

single liner design | unsplash

सिंगल लाइनर डिजाइन

अगर आप दोनों पैरों में मेहंदी लगवा रही है तो आप अपने दोनों पैरों में डिजाइंस लगा सकती हैं यह लुक आपकी खूबसूरती में अलग ही निखार ला देगी.

foot design | unsplash

पैरों में डिजाइन

मेहंदी के सिंपल डिजाइंस के नाम पर अरेबिक डिजाइन खूब चलन में है. इसे औरतें और लड़कियां दोनों लगती हैं. आप भी इन डिजाइंस को देख सकते हैं.

arebic mehandi design | unsplash

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

फुल हैंड लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन में महिलाएं मंडला और जाल वाली मेहंदी तक के डिजाइन्स को कस्टमाइज करवाकर लगवा रही है.

भरी मेहंदी डिजाइन | unsplash

फुल हैंड मेहंदी

ये इतने सारे डिजाइन्स में आप कुछ भी ट्राई कर सकते हैं. ये सारे ही कैजुअल लुक देगा.

ग्रुप डिजाइन मेहंदी | unsplash

ग्रुप मेहंदी

ये बैक हैंड डिजाइन मेहंदी नॉर्मल पार्टी के लिए एक अच्छी च्वायस है. इसे आप हल्के डिजाइन के तौर पर लगा सकती हैं.

मेहंदी डिजाईन | unsplash

बैक हैंड डिजाइन

अगर आपका अच्छे से दुल्हन की तरह तैयार होने का मन है तो आप पैरों में इन डिजाइन को ट्राई करते हैं.

मेहंदी | unsplash

दुल्हन डिजाइन

<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/mental-stress-in-office-learn-from-experts-to-keep-away-from-negativity-nsw" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">also read</span></a>

मेहंदी 3डी डिजाइन | unsplash

गोल डिजाइन