भारत के इन जानेमाने खिलाड़ियों को सब जानते है. पर कुछ ही लोग है जो इनके पीछे के चेहरों से अवगत है.
Author: Rishika Poddar
हर खिलाड़ी की एक अपनी कहानी होती है, जो इनकी माताओं ने लिखी है.
Credit: Social Media
सचिन तेंदुलकर-रजनी तेंदुलकर सचिन को लोग क्रिकेट का भगवान मानते हैं पर हैरानी की बात है कि उनकी माँ ने उनके पूरे करियर में सिर्फ उनका आखरी मैच देखा.
Credit: Social Media
एम. एस. धोनी- देवकी धोनी धोनी बचपन से ही अपनी माँ के बेहद करीब रहे हैं. हाल ही में वे भी धोनी का मैच देखने पहली बार मैदान पर पहुंचीं.
Credit: Social Media
विराट कोहली- सरोज कोहली विराट के लिए उनको माँ सबसे बढ़ कर है. सरोज हमेशा ही विराट पर प्यार बरसाती दिखाई देती है और अक्सर ही विराट के साथ व्यक्त बिताती है.
Credit: Social Media
युवराज सिंह-शबनम सिंहजोगराज सिंह से तलाक के बाद शबनम ने युवराज को अकेले ही बड़ा किया. जब वह कैंसर से जूझ रहे थे तब भी शबनम उनकी ढाल बनी रही.
Credit: Social Media
वीरेंद्र सहवाग- कृष्णासहवाग की माँ अपने बेटे की सबसे बड़ी फैन है. जब भी वह छक्का मारते है तो उनकी माँ से ज्यादा कोई खुश नहीं होती. उनकी माँ हमेशा कहती है की दुनिया अपनी मुट्ठी में कर लेनी चाहिए.