Medicine From The Sky: अब आसमान के रास्ते सुदूर गांवों तक पहुंचेंगी दवाइयां, देखें कैसे

Prabhat khabar Digital

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को तेलंगाना के विकराबाद में मेडिसिन फ्रॉम द स्काई (Medicine From The Sky) योजना की शुरुआत की. इसका फायदा गांव के लोगों को दवाइयां मंगाने में मिलेगा.

Medicine From The Sky | Twitter

Medicine From The Sky का फायदा प्राकृतिक आपदा के समय सबसे ज्यादा होगा. बाढ़, भूकंप जैसी स्थिति में जब सड़क मार्ग से किसी जगह पर पहुंचना मुश्किल हो जाता है, ड्रोन के जरिये राहत सामग्री भी आसानी से गांवों में जरूरतमंदों तक पहुंचायी जा सकेगी.

Medicine From The Sky | Twitter

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि एक ड्रोन चार बॉक्स ले जाने में सक्षम है. एक ही ड्रोन पर ये चारों बक्से अलग-अलग तापमान को मेंटेन करने में सक्षम होंगे.

Medicine From The Sky | Twitter

तेलंगाना के विकराबाद में Medicine From The Sky की शुरुआत की गयी है. जल्दी ही देश के अन्य क्षेत्रों में भी इसकी शुरुआत की जायेगी.

Medicine From The Sky | Twitter

Medicine From The Sky प्रोजेक्ट की शुरुआत करते हुए सिविल एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ‘मेडिसिन इन द स्काई’ प्रोजेक्ट की सफलता पर मैं सभी को बधाई देता हूं. ड्रोन क्रांति के असली हीरो हमारे स्टार्टअप और युवा ही हैं!

Medicine From The Sky | Twitter

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ड्रोन के क्षेत्र में कई दिशाओं से अड़चनें आने के बावजूद हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ड्रोन पॉलिसी को लेकर एकमात्र संकल्प को पूरा किया. कि नीति विश्वास के आधार पर बननी चाहिए, और अब इस मुहिम की डोर हमारे प्रतिभाशाली नौजवानों के हाथों में है.

Medicine From The Sky | Twitter