अदिति अशोक (Aditi Ashok) टोक्यो ओलंपिक में ऐतिहासिक मेडल से चूक गई और टोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं. उनका एक शॉट उनके पीछले तीन दिन के प्रदर्शन पर भारी पड़ा और मेडल से दूर कर दिया. भले ही वह देश को मेडल नहीं दिला पाई, मगर भारतीय गोल्फ के इतिहास में अपना नाम जरूर दर्ज करवा लिया है.
| फोटो - ट्वीटर
ग्रेट ब्रिटेन ने कांस्य पदक मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को हरा दिया. ग्रेट ब्रिटेन ने तोक्यो ओलिंपिक खेलों में भारत को 4-3 से पराजित किया. भारतीय महिला टीम ओलिंपिक में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी. कांस्य पदक से चूकने पर खिलाड़ियों के साथ-साथ पूरा देश काफी दुखी हुआ था पर इस प्रदर्शन पर हर कोई को गर्व है.
| फोटो - ट्वीटर
बॉक्सर 32 साल के सतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. सतीश उज्बेकिस्तान के बखोदिर जलोलोव से हारकर मेडल की रेस से भले ही बाहर हो गए थे, लेकिन उनका जज्बा सलाम करने के काबिल है। सतीश की ठुड्डी और आइब्रो में 13 टांके लगे थें, इसके बावजूद वे मुकाबले में उतरे.
| फोटो - ट्वीटर
भारतीय पहलवान दीपक पुनिया अपने ओलंपिक पदार्पण में कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लेकिन 86 किग्रा के प्ले-ऑफ में सैन मरिनो के माइलेस नज्म अमीन के अंतिम 10 सेकेंड में पटखनी देने से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दीपक मैच में आगे चल रहे थे पर सैन मरिनो के पहलवान ने मुकाबले के अंतिम क्षणों में भारतीय पहलवान का दायां पैर पकड़कर उन्हें गिराकर निर्णायक दो अंक हासिल किए.
| फोटो - ट्वीटर
टोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट को महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया ने चित करके बाहर किया. बाद में वेनेसा सेमीफाइनल में चीन के क्विन्यु पांग से हार गईं, जिससे विनेश का रेपचेज के जरिए पदक हासिल करने की उम्मीदें भी समाप्त हो गईं.
| फोटो - ट्वीटर
भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी (Pooja Rani) 75 किग्रा मिडिलिवेट वर्ग के क्वार्टर फाइनल में चीनी बॉक्सर ली क्यान (Li Qian) से हारीं. पूजा अगर यह मुकाबला जीत लेती तो सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ ही कम से कम उनका कांस्य पदक पक्का हो जाता.
| फोटो - ट्वीटर
भारत को टोक्यो में उस समय सबसे बुरी खबर मिली थी जब पदक की प्रबल दावेदार एमसी मैरीकॉम दूसरे राउंड में ही हार कर बाहर हो गयी थीं. मैरीकॉम करीबी मुकाबले में कोलंबिया की मुक्केबाज से हार गईं और मेडल जीतने की भी संभावना ख्तम हो गई. सभी देशवासियों मैरीकॉम से ओलंपिक में पदक मिलने की उम्मीद थी जो इस हार ने तोड़ दी थीं.
| फोटो - ट्वीटर