मासिक शिवरात्रि हर माह के चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. साल 2024 की पहली मासिक शिवरात्रि पौष माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि 09 जनवरी दिन मंगलवार को है.
मासिक शिवरात्रि 2024 | सोशल मीडिया
पंचांग के अनुसार त्रयोदशी तिथि का आरंभ 8 जनवरी 2024 की रात 11 बजकर 58 मिनट पर होगी और इसका समापन 9 जनवरी की रात 10 बजकर 24 मिनट पर होगा.
मासिक शिवरात्रि 2024 | सोशल मीडिया
<ul><li>मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर घर की साफ-सफाई करें और गंगाजल युक्त पानी से स्नान करें.</li><li>फिर किसी मंदिर में जा कर भगवान शिव और उनके परिवार (पार्वती, गणेश, कार्तिक, नंदी) की पूजा करें.</li></ul>
मासिक शिवरात्रि 2024 | सोशल मीडिया
<ul><li>आप शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, शुद्ध घी, दूध, शक़्कर, शहद, दही आदि से करें.</li><li>शिवलिंग पर बेलपत्र, धतूरा और श्रीफल चढ़ाएं.</li></ul>
मासिक शिवरात्रि 2024 | सोशल मीडिया
<ul><li>अब आप भगवान शिव की धुप, दीप, फल और फूल आदि से पूजा करें.</li><li>शिव पूजा करते समय आप शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करें.</li></ul>
मासिक शिवरात्रि 2024 | सोशल मीडिया
<ul><li>पूजा के अंत में आरती कर भगवान शिव एवं माता पार्वती से सुख-समृद्धि की कामना करें.</li><li>अगले दिन भगवान शिव की पूजा करें और दान आदि करने के बाद अपना उपवास खोलें.</li></ul>
मासिक शिवरात्रि 2024 | सोशल मीडिया