Maruti Suzuki की इन कारों का जलवा, ये हैं देश की Best Selling Cars

Prabhat khabar Digital

logo_app

देश के पैसेंजर व्हीकल मार्केट में मरुति सुजुकी लगभग 50% की अकेले हिस्सेदारी रखती है और बाकी के आधे बाजार में ह्युंडई, टाटा और महिंद्रा जैसी अन्य कार कंपनियां हैं. लगातार चौथे साल देश की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग की लिस्ट में मारुति सुजुकी की ही कारों का कब्जा है. तो आइए जानें मारुति की बेस्ट सेलिंग कारों के बारे में -

| maruti suzuki

logo_app

Maruti Dzire: कॉम्पैक्ट सेडान कार डिजायर ने इस सूची में पांचवें पायदान कब्जा जमाया है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2020-21 में इस कार के कुल 1,28,251 यूनिट्स बेचे. हाल ही में इसका फेसलिफ्ट मॉडल अपडेटेड फीचर्स के साथ बाजार में आया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का डुअलजेट पेट्रोल इंजन लगा है, जो 90PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कीमत - 5.93 लाख से 8.89 लाख रुपये, माइलेज - 23 से 24 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

logo_app

Maruti Alto: मारुति सुजुकी ने सबसे किफायती हैचबैक कार ऑल्टो के कुल 1,58,992 यूनिट्स बेचे हैं. यह कार कम दाम और बेहतर माइलेज के लिए मशहूर है. कंपनी ने इस कार में 796cc का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है, जो 47 bhp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. लगभग 20 सालों से मारुति ऑल्टो देश की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है. कम कीमत और बेहतर माइलेज के चलते मिडिल क्लास फैमिली इस कार को पसंद करती है. कीमत - 2.99 लाख से 4.48 लाख रुपये, माइलेज - 22.05 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti WagonR: मारुति सुजुकी की टॉल ब्वॉय के नाम से मशहूर हैचबैक कार वैगनआर के कुल 1,60,330 यूनिट्स की बिक्री हुई है. यह कार दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है. इसके एक वेरिएंट में 1.0-लीटर की क्षमता का इंजन और दूसरे वेरिएंट में 1.2-लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया गया है. इस कार में 341 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. कीमत - 4.65 लाख रुपये से लेकर 6.18 लाख रुपये, माइलेज - 20 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti Baleno: मारुति सुजुकी की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो दूसरी सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनी है. कंपनी ने इस दौरान इसके कुल 1,63,445 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का VVT पेट्रोल इंजन दिया है, जो 82 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स के साथ आती है, लेकिन इसका मैनुअल वेरिएंट सबसे बेहतर माइलेज देता है. इसमें कंपनी ने स्मार्ट हाइब्रिड (SHVS) तकनीक इस्तेमाल की है. कीमत - 5.90 लाख से 8.07 लाख रुपये, माइलेज - 23.87 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki

Maruti Swift: मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी है. हाल ही में इस कार को नये अपडेट के साथ बाजार में उतारा गया है. कंपनी ने इस कार के कुल 1,72,671 यूनिट्स की बिक्री की है. इसमें कंपनी ने नये डुअल जेट पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है. 1.2 लीटर की क्षमता का यह पेट्रोल इंजन 88 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. यह कार कुल चार वेरिएंट्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है. कीमत - 5.73 लाख से लेकर 7.91 लाख रुपये, माइलेज - 23.20 किलोमीटर प्रतिलीटर.

| maruti suzuki