2024 Maruti Dzire सनरूफ और इन प्रीमियम फीचर्स के साथ आ रही मारुति की पाॅपुलर सेडान
मारुति सुजुकी न्यू जेन स्विफ्ट के बाद अब बारी लॉन्चिंग की लिस्ट में अगला नाम नयी डिजायर का है.
नयी डिजायर की लॉन्चिंग से पहले इसके कुछ फोटोज सामने आये हैं, जिससे इसके फीचर्स की डीटेल लीक हुए हैं.
अब नयी डिजायर एक रेंडर भी सामने आया है, जिससे इस बात का भी पता चलता है कि यह सब-4 मीटर सेडान कैसी दिखती है.
सब-4 मीटर सेडान सेगमेंट तीन-बॉक्स सैलून कार बॉडी स्टाइल का एंट्री-प्वाॅइंट है. इसका डिजाइन न्यू स्विफ्ट पर बेस्ड होगा.
इन सब-4 मीटर सेडान में सबसे नयी चौथी पीढ़ी की मारुति सुजुकी डिजायर होगी, जो हाल ही में लॉन्च हुई चौथी पीढ़ी की स्विफ्ट पर आधारित है.
भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखे गए मॉडल में खास बात यह है कि उनमें से एक में सनरूफ था, यानी नयी डिजायर में सनरूफ मिल सकता है.
न्यू डिजायर को नयी स्विफ्ट के दूसरे फीचर्स, जैसे वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ नया 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, स्टैंडर्ड 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल ORVMs और LED फॉग लैंप के साथ पेश किया जा सकता है.