Maruti Suzuki Ciaz Sale Price: देश की प्रमुख ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल) की मध्यम आकार की सेडान सियाज ने 2014 में बाजार में आने के बाद से तीन लाख इकाइयों की कुल बिक्री का आंकड़ा पर कर लिया है.
| msi
सियाज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है और यह सुजुकी की 'स्मार्ट हाइब्रिड' तकनीक से लैस है, जो ईंधन दक्षता को बढ़ाती है. इस गाड़ी की दिल्ली में शोरूम कीमत 8.72 लाख रुपये से 11.71 लाख रुपये के बीच है.
| msi
MSIL के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि 2014 में पेशकश के बाद से सियाज ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी प्रीमियम सेडान खंड में शानदार सफलता हासिल की है.
| msi
भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में मारुति सुजुकी सियाज का मुकाबला होंडा सिटी (Honda City), ह्युंडई वरना (Hyundai Verna), फॉक्सवैगन वेंटो (Volkswagen Vento) और स्कोडा रैपिड (Skoda Rapid) से है.
| msi