Floral Pattern
Floral Pattern

होली पर मिल रही हैं छुट्टियां, बना लें थाईलैंड घूमने का प्लान

होली नजदीक है. इस बार मार्च के महीने में लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है.

अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं तो थाईलैंड जा सकते हैं.

Floral Pattern
Floral Pattern

थाईलैंड में भारतीय नागरिक बिना वीजा इस साल मई महीने तक घूमने के लिए जा सकते हैं. आइए जानते हैं थाईलैंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह.

बैंकॉक  थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां वाट अरुण, सियाम ओशियन वर्ल्ड और तैरता हुआ बाजार है.

चिआंग माई थाईलैंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह चिआंग माई, जिसे "चिएंगमाई" या "चियांगमाई" भी कहा जाता है. यह सबसे बड़ा और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है.

चिआंग माई थाईलैंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह चिआंग माई, जिसे "चिएंगमाई" या "चियांगमाई" भी कहा जाता है. यह सबसे बड़ा और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है.

Floral Pattern
Floral Pattern

को समुई थाईलैंड के पूर्वी तट पर एक द्वीप को समुई है.  जो बेहद सुंदर पर्यटक स्थल है. यहां के ब्लू बीच पिकनिक स्थल के रूप में फेमस है.."

Floral Pattern
Floral Pattern

कोह ताओ थाईलैंड का सबसे छोटा और सुंदर आईलैंड कोह ताओ है. यहां की लाइटहाउस बीच और टॉप प्वाइंट का नजारा देखने लायक है."

Floral Pattern
Floral Pattern

"फी फी द्वीप थाईलैंड का सबसे खूबसूरत फी फी द्वीप है. इस द्वीप पर सबसे अधिक लोग रहते हैं. यहां के आसपास की जगहें बहुत ही शांत और सुंदर है.."