होली पर मिल रही हैं छुट्टियां, बना लें थाईलैंड घूमने का प्लान
होली नजदीक है. इस बार मार्च के महीने में लॉन्ग वीकेंड भी मिल रहा है.
बैंकॉक थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह है. यहां वाट अरुण, सियाम ओशियन वर्ल्ड और तैरता हुआ बाजार है.
चिआंग माई थाईलैंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह चिआंग माई, जिसे "चिएंगमाई" या "चियांगमाई" भी कहा जाता है. यह सबसे बड़ा और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है.
चिआंग माई थाईलैंड में घूमने के लिए बेस्ट जगह चिआंग माई, जिसे "चिएंगमाई" या "चियांगमाई" भी कहा जाता है. यह सबसे बड़ा और सांस्कृतिक रूप से महत्वपूर्ण शहर है.
को समुई थाईलैंड के पूर्वी तट पर एक द्वीप को समुई है. जो बेहद सुंदर पर्यटक स्थल है. यहां के ब्लू बीच पिकनिक स्थल के रूप में फेमस है.."
कोह ताओ थाईलैंड का सबसे छोटा और सुंदर आईलैंड कोह ताओ है. यहां की लाइटहाउस बीच और टॉप प्वाइंट का नजारा देखने लायक है."
"फी फी द्वीप थाईलैंड का सबसे खूबसूरत फी फी द्वीप है. इस द्वीप पर सबसे अधिक लोग रहते हैं. यहां के आसपास की जगहें बहुत ही शांत और सुंदर है.."