ट्रैफिक हो या कोई खास लोकेशन. आपके जगह नई हो तो वहां तक जाने के लिए आप गूगल मैप्स का सहारा लेंगे. लेकिन, कई ऐसे लोकेशन हैं जिसे गूगल मैप्स पर भी आप नहीं ढूंढ सकेंगे.
| Google Maps Screenshot.
| Google Maps Screenshot.
उत्तर कोरिया के विवादित तानाशाह किम जोंग उन के बारे में काफी कम जानकारी लोगों के पास है. अगर गूगल मैप्स की बात करें तो उत्तर कोरिया के कई हिस्से सेंसर कर दिया गया है.
| Google Maps Screenshot.
अमेरिका के अलास्का में स्थित अमिटका द्वीप भी गूगल मैप्स की सेंसर की लिस्ट में शामिल है. इस द्वीप पर अमेरिका परमाणु परीक्षण करता रहा है. इस कारण इसे सेंसर कर दिया गया है.
| Google Maps Screenshot.
पूर्वी साइबेरिया के जेनेट द्वीप को भी आप गूगल मैप्स पर नहीं खोज सकते हैं. इस द्वीप पर रूस और अमेरिका दावा करते रहे हैं. इसी विवाद के कारण द्वीप को मैप्स पर सेंसर किया गया है.
| Google Maps Screenshot.
सेंट्रल फ्रांस का मॉन्ट्लूकॉन जेल को भी गूगल मैप्स पर नहीं खोज सकते हैं. एक कैदी ने गूगल मैप से जेल से भागने में सफलता हासिल की थी. इसके बाद इस जगह को सेंसर कर दिया गया.
| Google Maps Screenshot.
प्रशांत महासागर के मोरुरा आईलैंड का बड़ा हिस्सा गूगल मैप्स पर सेंसर है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रांस ने द्वीप पर सैकड़ों परमाणु परीक्षण किए थे. मैप्स पर इसे ब्लर किया गया है.
| Google Maps Screenshot.