नयी दिल्ली : स्मार्टफोन बाजार में आज भी अफोर्डेबल स्मार्टफोन में सभी स्पेसिफिकेशंस आसानी से मिल जाते हैं, जो महंगे फोन में मिलते हैं. इन अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स में हाई रिजॉल्यूशन स्क्रीन, कैमरा, फिंगरप्रिंट सेंसर और 4जी कनेक्टिविटी वाले फोन भी शामिल हैं. ऐसे कई अफोर्डेबल स्मार्टफोन बाजार में उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10 हजार रुपये से भी कम हैं. इस सूची में रीयलमी, मोटोरोला, माइक्रोमैक्स, शाओमी रेडमी समेत कई स्मार्टफोन शामिल हैं. आइए जानें...
| सोशल मीडिया
रियलमी नारजो 30ए फोन 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ बाजार में है. इसमें दो नैनो सिम स्लॉट और एक स्लॉट स्टोरेज एक्सपेंशन भी है. फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है. इसमें 6,000 एमएएच की बैटरी है. रियलमी नारजो 30ए दो रंगों ऑप्शन लेजर ब्लैक और लेजर ब्लू में उपलब्ध है. फोन में 3जीबी और 4जीबी रैम में उपलब्ध है. साथ ही 32जीबी और 64जीबी स्टोरेज के साथ दो मॉडल हैं. माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये फोन की स्टोरेज 256जीबी तक बढ़ायी जा सकती है. इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल और मोनोक्रोम पोर्टट कैमरा है. सेल्फी के लिए आठ मेगापिक्सल का कैमरा है.
Realme Narzo 30A | सोशल मीडिया
पोको एम 3 भारत में ड्यूल-सिम नैनो और Android 10 के साथ मौजूद है. इसमें 6000 एमएएच की बैटरी है. पोको एम3 में 6.53 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है. डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिली है. पोको एम3 ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर पर काम करता है. इसमें 4 जीबी का रैम है. इसका वजन 198 ग्राम है. इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी के लिए आठ मेगापिक्सल का कैमरा है. यह फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
Poco M3 | सोशल मीडिया
मोटोरोला मोटो ई7 प्लस भी अफोर्डेबल फोन है. इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले है. इसमें सेल्फी कैमरा भी है. फोन में कंपनी ने क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC दिया है. फोन को 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल और दूसरा सेंसर दो मेगापिक्सल का है. मोटोरोला मोटो ई7 में 5,000 एमएएच बैटरी और माइक्रो यूएसबी पोर्ट है.
Motorola Moto E7 Plus | सोशल मीडिया
रियलमी सी3 को दो कलर ऑप्शन फ्रोजन ब्लू और ब्लेजिंग रेड में पेश किया गया है. फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है. फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी है. फोन का वजन करीब 195 ग्राम है. फोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है. पहला वेरिएंट 3जी बी रैम और 32 जीबी स्टोरेज और दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. फोन ड्यूल सिम डिवाइस है. फोन 4जी सपोर्ट के साथ है. साथ ही ड्यूल कैमरा है. प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल और दूसरा कैमरा दो मेगापिक्सल का है.
Realme C3 | सोशल मीडिया
मोटो जी10 पावर बड़ी बैटरीवाला स्मार्टफोन है. फोन में आपको एचडी प्लस डिस्प्ले है. फोन में क्लॉलकॉम स्नैपड्रैगन 460 SoC दिया गया है. फोन में कंपनी ने 6000 एमएएच की बैटरी दी है. साथ ही 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप है. फोन में बेहतर बैटरी लाइफ के साथ क्विक चार्जिंग मिलती है. बेहतर गेमिंग वाले फोन की कैटेगरी में नारजो 30ए को इसके विकल्प के रूप में देख सकते हैं.
Moto G10 Power | सोशल मीडिया
पोको सी3 फोन में 6.53 इंच की डिस्प्ले है. फोन में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज है. हालांकि, माइक्रो एसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. फोन में 5000 एमएएच की बैटरी आपको मिलेगी. फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा आपको मिल रहा है.
Poco C3 | सोशल मीडिया