बैंडिट क्वीन में डाकू मान सिंह के किरदार को मनोज बाजपेयी ने जीवंत किया था
टीवी शो स्वाभिमान में मनोज के रोल की काफी तारीफ हुई थी
सत्या फिल्म के भीखू महात्रे के किरदार को कौन भूल सकता है
शूल फिल्म में पुलिस ऑफिसर समर सिंह के किरदार को मनोज बाजपेयी ने यादगार बनाया था
पिंजर फिल्म के रशीद के किरदार में मनोज ने अपनी अलग छाप छोड़ी थी
राजनीति फिल्म में मनोज के निगेटिव किरदार की काफी चर्चा हुई थी
गैंग्स ऑफ वासेपुर के सरदार खान आज भी लोगों के दिल में राज करता है
शूटआउट एड वडाला के जुबैर इम्तियाज हासकर के वन लाइनर काफी हिट हुए थे
वेब सीरीज फैमिली मैन में मनोज के किरदार को काफी पसंद किया गया था