Mango Health Benefits: यूं ही नहीं है आम फलों का राजा, कैंसर से लेकर डायबिटीज, हार्ट प्रॉब्लम समेत इन मामलों में फायदेमंद

Prabhat khabar Digital

अंग्रेजी वेबसाइट लाइफबेरीज के अनुसार 165 ग्राम कटे हुए आम में 99 कैलोरी पायी जाती है, 1.35 ग्राम प्रोटीन, 24.7 ग्राम कार्बोहाइड्रेट, 2.64 ग्राम डायट्री फाइबर, 0.627 ग्राम फैट, 60.1 विटामिन सी और 1.2 मिलीग्राम कैल्शियम भी पाया जाता है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

इसके अलावा इसमें विटामिन ए, राइबोफ्लेविन, नियासिन, मैंगनीज, मैग्नीशियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं जो इसे और सेहतवर्धक बनाते हैं.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

कैंसर:

कैंसर: आम में कैरोटिनॉयड्स, एस्कॉर्बिक एसिड, टेरपीनोइड्स और पॉलीफेनोल्स की प्रचुर मात्रा होती है जो एंटीऑक्सिडेंट गुण से भरपूर होता है और कैंसर जैसी बीमारी में लाभदायक है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

इम्युन सिस्टम:

इम्युन सिस्टम: आम में विटामिन ए, के, ई और बी की मात्रा भी पायी जाती है. खासकर विटामिन ए हमारे इम्युन सिस्टम को मजबूत करने के लिए जरूरी है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

हार्ट रोग:

हार्ट रोग: हार्ट संबंधी रोगों में भी आम को फायदेमंद माना गया है. इसमें पोटेशियम और मैग्नीशियम की प्रचुर मात्रा में पायी जाती है जो दिल के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

पाचन तंत्र:

पाचन तंत्र: आम पाचन तंत्र के लिए भी लाभदायक है. इसमें एमाइलेज नामक पाचक एंजाइमों का एक समूह पाया जाता है. जो खाना को आसानी से पचाने में मदद करता है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

आंखों की रौशनी:

आंखों की रौशनी: आंखों की रौशनी के लिए भी जरूरी है. इसमें ल्यूटिन और जेक्सैंथिन नामक दो प्रमुख पोषक तत्व पाए जाते हैं जो आंखों की रोशनी को बढ़ाने में मददगार है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

त्वचा और बाल:

त्वचा और बाल: क्योंकि आम में विटामिन ए और सी की मात्रा पायी जाती है जो त्वचा और बालों के स्वास्थ्य में लाभदायक होती है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

डायबिटीज:

डायबिटीज: आम एक प्रकार का एंटी डायबिटीक फल है. ये शरीर के वजन को कम करने के साथ-साथ बल्ड में शुगर की मात्रा को भी कंट्रोल करता है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

गुड कोलेस्ट्रॉल:

गुड कोलेस्ट्रॉल: एक अध्ययन की मानें तो आम हमारे शरीर में एचडीएल यानी उच्च मात्रा वाले लिपोप्रोटीन को बढ़ाता है. जिसे गुड कोलेस्ट्रॉल भी कहा जाता है जो शरीर के लिए कई मायनों में लाभदायक है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

दिमाग:

दिमाग: आम में विटामिन बी6 की मात्रा पायी जाती है जो हमारे दिमाग को तेज करने और उसके स्वास्थ्य के लिए बेहद जरूरी है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics

आम से हानि:

आम से हानि: आम से कुछ हानि भी है. खट्टे आम का सेवन मुंह, होंठ और जीभ में जलन पैदा कर सकता है. इसके सेवन से आपको एलर्जी या चिड़चिड़ाहट भी महसूस हो सकती है.

Mango Health Benefits, Side Effects Of Mangoes In Hindi, Aam Ke Fayde Aur Nuksan, Health News | Prabhat Khabar Graphics