मंदिर से प्रसाद में मिले हुए फूलों का क्या करना चाहिए?

अक्सर जब आप लोग किसी मंदिर में जाते होंगे तो वहां पर प्रसाद के रूप में फूल मिलता है. इसे क्या करना चाहिए आइए जानते है-

अगर आप मंदिर से लाएं फूलों को घर में नहीं ले जाते हैं तो इसे जल में विसर्जित कर दें. इससे भगवान पर चढ़ें फूलों का अपमान नहीं होगा.

जब भी आप फूलों को जल में प्रवाहित करते हैं तो यह शुभ होता है क्योंकि इसे पुष्पांजलि के रूप में माना जाता है.

मंदिर से मिले फूल या हार को उसी समय माथे से लगा कर अपने साथ घर ले आना चाहिए. इसके बाद जब वो सूख जाए तो उसे एक साफ कपड़े में लपेट कर घर की तिजोरी में रख देना चाहिए.

ऐसा करने से फूलों में मौजूद पॉजीटिव एनर्जी घर में ही मौजूद रहती है. आप चाहे तो इसे अपने पर्स में भी रख सकते हैं.