मलाइका अरोड़ा और उनकी बहन अमृता अरोड़ा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दोनों टच इट सॉन्ग में थिरकती दिख रही हैं.
malaika arora | instagram
गौहर खान अपने पति जैद के साथ वेकेशन इंज्वॉय कर रही हैं. उन्होंने भी टच इट ट्रेंड को फॉलो करने में देर नहीं लगाई.
Gauahar Khan | instagram
रुबीना दिलाइक ने पूल किनारे अपने टच इट डांस मूव्स से लोगों का दिल चुरा लिखा.
Rubina Dilaik | instagram
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबीता जी का किरदार निभानेवाली मुनमुन दत्ता भी हमेशा ट्रेंड फॉलो करती हैं. भला वो कैसे टच इट सॉन्ग के ट्रेंड से दूर रहतीं.
munmun dutta | instagram
निया शर्मा ने इस सॉन्ग पर किलर मूव्स दिखाये जो फैंस का दिल धड़का रहा है.
Nia Sharma | instagram
एक्ट्रेस जन्नत जुबैर ने भी किलर इट सॉन्ग पर शानदार डांस किया. उनका वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Jannat Zubair | instagram
फराह खान और शिल्पा शेट्टी ने रियेलिटी शो के दौरान टच इट सॉन्ग पर शानदार डांस करते हुए वहां मौजूद सभी को इंप्रेस किया.
Farah Khan and Shilpa Shetty | instagram