शारदीय नवरात्रि का पर्व हिंदू धर्म में बेहद धूम-धाम से मनाया जाने वाला त्योहार है. लोग इस पर्व पर कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. ऐसे में भक्तजन घर की सजावट में कोई कोर कसर नहीं छोड़ते हैं. आजकल त्योहारों पर रंगोली बनाने का ट्रेंड काफी तेजी से बढ़ रहा है. मान्यताएं है कि पूजा-पाठ, पर्व-त्योहार पर रंगोली बनाना शुभ माना जाता है.
Rangoli | Prabhat Khabar Graphics
नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है. ऐसे में रंगोली बनाते समय रंगों का खास ध्यान रखना होगा. इस दिन रंगोली बनाते समय नारंगी रंग का प्रमुख रूप से करें.
Navratri Special Rangoli Design | Prabhat Khabar Graphics
नवरात्रि में कुछ इस प्रकार का सिंपल रंगोली डिजाइन कर सकते है. रंगोली बनाते समय आपकों रंगों का खास ध्यान रखना होगा.
Navratri Special Rangoli Design | Prabhat Khabar Graphics
नवरात्रि में आप रंगोली बनाते समय नौ रंगो का प्रयोग करें. क्योंकि भक्तजन नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा को नौ अलग अलग रूपों में पूजते है.
Navratri Special Rangoli Design | Prabhat Khabar Graphics
किसी भी पर्व-त्योहार पर फूल से घर को डेकोरेट करने से पूरा घर खूबसूरत लगता है. ऐसे में फूलों से बनने वाली ये रंगोली डिजाइन ट्राई कर सकते हैं. इसमें आप गेंदे के फूल के साथ ही अपनी पसंदीदा कोई भी फूल ले सकते हैं और साथ में दीप का भी प्रयोग कर सकते है.
Navratri Special Rangoli Design | Prabhat Khabar Graphics
नवरात्रि में मां दुर्गा को गुलाबी और ग्रीन रंग ज्यादा पसंद होता है. ऐसे में आप कुछ इस प्रकार का सिंपल रंगोली डिजाइन कर सकते है. जिसमें गुलाबी और ग्रीन रंग का प्रयोग मुख्य रूप से कर सकते हैं.
Navratri Special Rangoli Design | Prabhat Khabar Graphics
नवरात्रि में मां दुर्गा को रॉयल ब्लू और पीकॉक ग्रीन ज्यादा भाता है. ऐसे में आप रंगोली बनाते समय इन रंगों का प्रयोग कर सकते हैं.
Navratri Special Rangoli Design | Prabhat Khabar Graphics