Makar Sankranti 2024 में राशि अनुसार करें दान, प्राप्त होगा पितरों का आशीर्वाद

Shaurya Punj

मेष राशिजल में पीले पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर अर्घ्य दें. तिल, गुड़, खिचड़ी, मसूर की दाल, मीठे चावल, लाल या गुलाबी रंग के ऊनी वस्त्र आदि का दान करना शुभ रहेगा. उच्च पद की प्राप्ति होगी.

मेष राशि | Prabhat Khabar Graphics

मेष राशि

वृषभ राशिजल में सफेद चंदन, दुग्ध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने के चीनी, चावल, दूध-दही, सफेद या गुलाबी रंग के ऊनी कपड़े, खिचड़ी और तिल-गुड़ का दान करना विशेष फलदाई है. बड़ी जिम्मेदारी मिलने तथा महत्वपूर्ण योजनाएं प्रारंभ होने के योग बनेंगे.

वृषभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृषभ राशि

मिथुन राशि जल में तिल, दूर्वा तथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गाय को हरा चारा दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें. कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए मकर संक्रांति पर स्नान के बाद साबुत मूंग दाल, खिचड़ी, मूंगफली, हरे कपड़े आदि दान करना शुभ रहेगा. ऐश्वर्य की प्राप्ति होगी.

मिथुन राशि | Prabhat Khabar Graphics

मिथुन राशि

कर्क राशिजल में दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल-मिश्री-तिल का दान दें. कलह-संघर्ष, व्यवधानों पर विराम लगेगा. चंद्रदेव कर्क राशि के स्वामी ग्रह होते हैं. ऐसे में मकर संक्रांति पर चंद्रदेव और सूर्यदेव को प्रसन्न करने के लिए इस दिन खीर, सफेद तिल के लड्डू, मावा से बनी हुई मिठाईयां, खिचड़ी आदि का दान करना लाभदायक रहेगा.

कर्क राशि | Prabhat Khabar Graphics

कर्क

सिंह राशिजल में कुमकुम तथा रक्त पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. तिल, गुड़, गेहूं, सोना दान दें. किसी बड़ी उपलब्धि की प्राप्ति होगी. वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव होते हैं. ऐसे में सिंह राशि के जातकों को सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए मकर संक्रांति पर गंगा स्नान और सूर्यदेव को अर्घ्य देने के बाद खिचड़ी, लाल कपड़ा, रेवड़ी, गजक,गुड़ और मसूर की दाल आदि दान करना शुभ रहेगा.

सिंह राशि | Prabhat Khabar Graphics

सिंह राशि

कन्या राशि जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें. कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत करने के लिए मकर संक्रांति पर स्नान के बाद साबुत मूंग दाल, खिचड़ी, मूंगफली, हरे कपड़े आदि दान करना शुभ रहेगा. गाय को चारा दें. शुभ समाचार मिलेगा.

कन्या राशि | Prabhat Khabar Graphics

कन्या राशि

तुला राशिसफेद चंदन, दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल का दान दें. शुक्र ग्रह को मजबूत करने के चीनी, चावल, दूध-दही, सफेद या गुलाबी रंग के ऊनी कपड़े, खिचड़ी और तिल-गुड़ का दान करना विशेष फलदाई है. व्यवसाय में बाहरी संबंधों से लाभ तथा शत्रु अनुकूल होंगे.

तुला राशि | Prabhat Khabar Graphics

तुला

वृश्चिक राशिजल में कुमकुम, रक्तपुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. तिल, गुड़, खिचड़ी, मसूर की दाल, मीठे चावल, लाल या गुलाबी रंग के ऊनी वस्त्र आदि का दान करना शुभ रहेगा. विदेशी कार्यों से लाभ तथा विदेश यात्रा होगी.

वृश्चिक राशि | Prabhat Khabar Graphics

वृश्चिक

धनु राशिजल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा मिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. इससे कामयाबी मिलेगी. शुभ फल की में वृद्धि के लिए मकर संक्रांति पर इस राशि के जातकों को तिल, गुड़, खिचड़ी, मूंगफली, पपीता और पीले चन्दन का दान करना शुभ रहेगा.

धनु राशि | Prabhat Khabar Graphics

धनु राशि

मकर राशि जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गरीब-अपंगों को भोजन दान दें. अधिकार प्राप्ति होगी. मकर संक्रांति पर शनिदोष से मुक्ति पाने और शनि का शुभ प्रभाव में बढ़ोत्तरी के लिए मकर संक्रांति पर खिचड़ी, काला छाता, तिल या सरसों का तेल, उड़द की दाल की खिचड़ी और गर्म कपड़ों का दान जरूरतमंदों को करना चाहिए.

मकर राशि | Prabhat Khabar Graphics

मकर राशि

कुंभ राशिजल में नीले-काले पुष्प, काले उड़द, सरसों का तेल-तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. तेल-तिल का दान दें. विरोधी परास्त होंगे. कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव होते हैं. मकर संक्रांति पर शनिदोष से मुक्ति पाने और शनि का शुभ प्रभाव में बढ़ोत्तरी के लिए मकर संक्रांति पर खिचड़ी, काला छाता, तिल या सरसों का तेल, उड़द की दाल की खिचड़ी और गर्म कपड़ों का दान जरूरतमंदों को करना शुभ फल देगा.

कुंभ राशि | Prabhat Khabar Graphics

कुंभ राशि

मीन राशिहल्दी, केसर, पीत पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. सरसों, केसर का दान दें. सम्मान, यश बढ़ेगा. इस राशि के स्वामी बृहस्पतिदेव हैं. इनकी शुभता में वृद्धि के लिए मकर संक्रांति पर इस राशि के जातकों को तिल, गुड़, खिचड़ी, मूंगफली, पपीता और पीले चन्दन का दान करना शुभ रहेगा.

मीन राशि | Prabhat Khabar Graphics

मीन राशि