बिहार के कटिहार मुख्य रेलखंड के मांगुरजान रेल स्टेशन के समीम पटरी से मालगाड़ी उतर गयी है. इस हादसे के बाद ट्रेन का परिचालन बाधित है.
ट्रैक से उतरा चक्का | प्रभात खबर
कटिहार मुख्य रेलखंड के मांगुरजान रेल स्टेशन के समीप रविवार को एक मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. इंजीनियर्स व अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर ट्रैक सुधार कार्य में जुट गये है.
सुधार कार्य में लगे रेलवे कर्मचारी | प्रभात खबर
मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद ट्रेनों का परिचालन बाधित है. ठीक करने में पूरी टीम जुटी है.
रेलवे पटरी से उतरी मालगाड़ी | प्रभात खबर
किशनगंज रेल प्रशासन के अधिकारी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच ट्रैक की मरम्मती में जुट गए.
ट्रैक से उतरा हुआ दोनों चक्का | प्रभात खबर
किशनगंज रेल प्रशासन के अधिकारी कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच ट्रैक की मरम्मती में जुट गए.
पटरी से उतरी मालगाड़ी | प्रभात खबर
इस घटना के बाद रेवले प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.
मालगाड़ी की पहिया लाइन से नीचे | प्रभात खबर