Mahindra XUV 700 में 'एड्रेनोएक्स कनेक्ट' कनेक्टिविटी सिस्टम, फोन और स्मार्ट वॉच से होगा कंट्रोल

Prabhat khabar Digital

कंपनी ने पेश किये चार वैरिएंट्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में नयी महिंद्रा एक्सयूवी 700 (Mahindra XUV700) पेश किया है. इसकी शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये बतायी गयी है. कंपनी ने शुरुआत में केवल चार वैरिएंट पेश किये हैं. इनमें एक डीजल संस्करण शामिल है. जल्द ही कंपनी और भी वैरिएंट्स पेश कर सकती है.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 'एड्रेनोएक्स कनेक्ट'

महिंद्रा एक्सयूवी 700 की एक नयी जानकारी सामने आयी है. बताया जाता है कि महिंद्रा एक्सयूवी 700 में 'एड्रेनोएक्स कनेक्ट' कनेक्टेड व्हीकल प्लेटफॉर्म दिया गया है. इससे सीमलेस कनेक्टिविटी और बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस मिलेगा.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra

एड्रेनोएक्स कनेक्ट के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा ने की बॉश इंडिया से साझेदारी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एड्रेनोएक्स कनेक्ट के लिए बॉश इंडिया से साझेदारी की है. महिंद्रा एड्रेनोएक्स कनेक्ट में कई बेहतरीन फीचर्स सामने आनेवाला है. इसे स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच से भी एक्सेस किया जा सकेगा.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra

इमरजेंसी असिस्टेंस के लिए ई-कॉल या एसओएस फीचर ऐप

सुरक्षा के लिए निजी सेफ्टी अलर्ट के साथ ड्राइवर डाउजीनेस अलर्ट भी दिया गया है. इसके अलावा इमरजेंसी असिस्टेंस के लिए ई-कॉल या एसओएस फीचर ऐप मिलता है. कम्फर्ट के लिए व्हीकल नेविगेशन, रिमोट स्टार्ट/स्टॉप और रिमोट ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल फीचर भी मिलेगा.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra

स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच से रिमोट विंडो कंट्रोल और रिमोट लॉक/अनलॉक

उपयोगकर्ता अपने स्मार्टफोन या स्मार्ट वॉच से भी रिमोट विंडो कंट्रोल और रिमोट लॉक/अनलॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कार में कनेक्टेड एक्सपीरिएंस के लिए न्यूज, होरोस्कोप, वेदर और कई अन्य तरह की जानकारियां भी मिलेगी.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में कई एडवांस ड्राईवर असिस्टेड सिस्टम

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में कई एडवांस ड्राईवर असिस्टेड सिस्टम दिये गये हैं. इनमें 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक लॉकिंग डिफरेंशियल, ट्रेक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, ऑटो हेडलाइट बूस्टर शामिल हैं.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra

महिंद्रा एक्सयूवी 700 पेट्रोल और डीजल में उपलब्ध

महिंद्रा एक्सयूवी 700 में दो इंजन विकल्प दिये गये हैं. 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन व 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन का विकल्प है. इसका पेट्रोल इंजन 200 बीएचपी पॉवर और 300 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है. डीजल इंजन 185 बीएचपी पॉवर और 420 न्यूटन मीटर टार्क प्रदान करता है. इसमें 6 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का भी विकल्प है.

Mahindra XUV 700 | Mahindra & Mahindra