इस इलेक्ट्रिक कार के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में बदलाव किया गया है. इसमें चौड़े टायर्स को इस्तेमाल कर बोल्ड और स्पोर्टी लुक दे दिया गया है.
Mahindra e2o Features | Mahindra
Northway Motorsport के मालिक Hemant Dabhade ने द्वारा YouTube पर E2O Type R प्रोटोटाइप कार का एक वीडियो शेयर किया है.
Mahindra e2o Specifications | Mahindra
इसमें उन्होंने पावरट्रेन का इस्तेमाल किया है. इस कार में कुल मिलकार 28kWh क्षमता के दो बैटरी पैक मिल रही है. जिसकी शुरूआती कीमत 7.48 Lakh रुपये है. यह चार सीट कार है.
Mahindra e2o Price & Features | Mahindra
इसमें इस्तेमाल किया गया मोटर जबरदस्त पावर जनरेट कर सकता है. यह 1200 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है.
Mahindra Electric Car | Mahindra
हालांकि, कार की टॉप स्पीड की कोई जानकारी नहीं दी गयी है. इसमें बड़े-चौड़े व्हील का प्रयोग किया गया है. साथ ही साथ इसमें वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक भी मिलेगा.
Mahindra e2o | Mahindra
इसके Interior की बात करें तो इसमें Android बेस्ड टचस्क्रीन डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही साथ डैशबोर्ड में Amazon Alexa बेस्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम Inbuilt है.
Mahindra e2o Price & Specifications | Mahindra
Mahindra e2o Coloursएक बार चार्ज होने के बाद Mahindra e2o की ये मॉडिफाइड इलेक्ट्रिक कार 350 किलोमीटर की रेंज देती है. यह इलेक्ट्रिक कार कोरल ब्लू, वाइन रेड, आर्कटिक सिल्वर और सॉलिड व्हाइट रंग में उपलब्ध है.
Mahindra e2o Colours | Mahindra