आज ही के दिन महेंद्र सिंह धौनी ने की थी संन्यास की घोषणा, ऐसा रहा उनके क्रिकेट का सफर

Prabhat khabar Digital

पिछले साल 15 अगस्त को महेंद्र सिंह धौनी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आपके प्यार और समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अब से मुझे रिटायर्ड मानें.

| PTI

इस इंस्टाग्राम पोस्ट के आधार पर क्रिकेटप्रेमियों ने मान लिया कि अब उनका चहेता धौनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेलेगा. वीडियो में अमिताभ बच्चन की 'कभी कभी' का प्रतिष्ठित गीत 'मैं पल दो पल का शायर हूं' था, जो पृष्ठभूमि में बज रहा था.

| PTI

धौनी ने विश्व में न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी गेम में अपने रन आउट सहित भारतीय पक्ष में अपनी अविश्वसनीय यात्रा साझा की. भारतीय क्रिकेट में धोनी का उल्लासपूर्ण उदय किंवदंतियों का समान है. एक छोटे से शहर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक का सफर चुनौतिपूर्ण रहा है.

| PTI

धौनी 2005 में विशाखापत्तनम में श्रीलंका के खिलाफ अपनी नाबाद 183 रनों की तूफानी पारी के साथ सुर्खियों में आए, जबकि अपने ट्रेडमार्क हेलीकॉप्टर शॉट को तुरंत राष्ट्रीय सनसनी बना दिया.

| PTI

एमएस धोनी क्रिकेट के इतिहास में आईसीसी की सभी ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. उनकी कप्तानी में, भारत ने 2007 आईसीसी विश्व टी 20, 2010 और 2016 एशिया कप, 2011 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप और 2013 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती.

| PTI

धौनी ने अपने करियर के एक बड़े हिस्से के लिए नंबर 5 और 7 के बीच बल्लेबाजी करने के बावजूद 50 से अधिक औसत के साथ 10,773 रन के साथ एकदिवसीय दिग्गज के रूप खुद को साबित किया.

| PTI

झारखंड की राजधानी रांची के इस प्रतिभावान खिलाड़ी ने भारत के लिए 350 एकदिवसीय, 90 टेस्ट और 98 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले. धौनी की अगुवाई में ही टीम इंडिया दुबारा वर्ल्डकप जीती है.

| PTI